कमजोर बाजार में करनी है कमाई? अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स के लिए चुने ये 4 Stocks
Anil Singhvi Stocks to BUY: कमजोर बाजार में अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए 4 स्टॉक्स का चयन किया है. आज इन स्टॉक्स में कमाई का मौका बनता दिख रहा है.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY: हफ्ते के पहले दिन बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. निफ्टी में 100 अंकों से अधिक गिरावट देखी जा रही है. रिजल्ट और खबरों के दम पर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना है. इस समय बाजार का सेंटिमेंट, मोमेंटम कमजोर बना हुआ है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कमजोर बाजार में आज कमाई के लिए कैश मार्केट के 4 स्टॉक्स को चुना है. जानिए SCI, GE Vernova, LIC और Samhi Hotels को लेकर मार्केट गुरु ने क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है.
Shipping Corporation Share Price Target
Shipping Corporation के लिए 209 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 216 रुपए का पहला, 219 रुपए का दूसरा और 222 रुपए का तीसरा टारगेगट है. Q2 रिजल्ट दमदार रहा है. मार्जिन और ऑपरेटिंग प्रॉफिट दमदार रहा. प्रॉफिट में 4 गुना से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 11, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी GE Vernova TD India, SCI, LIC & Samhi Hotels में खरीदारी की राय..
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/GQwOJC7tjQ
GE Vernova Share Price Target
GE Vernova के लिए 1672 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 1746 रुपए का पहला, 1770 रुपए का दूसरा और 1795 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. सितंबर तिमाही का रिजल्ट दमदार रहा है. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस हेल्दी है. प्रॉफिट में करीब 4 गुना उछाल दर्ज किया गया.
LIC Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
LIC ने सितंबर तिमाही में हर मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. 900 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 924 रुपए का पहला, 934 रुपए का दूसरा और 948 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. यह आपके पोर्टफोलियो के लिए अच्छा स्टॉक है जो हेल्दी रिटर्न देने में सक्षम है.
Samhi Hotels Share Price Target
शादी के सीजन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में होटल इंडस्ट्री को बड़ा बिजनेस मिलता है. Samhi Hotels के लि 183 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 190 रुपए, दूसरा 192 रुपए और तीसरा 195 रुपए का है. कंपनी सितंबर तिमाही में मुनाफे में आई है. EBITDA और PAT घाटे से मुनाफे में आया है. ऑपरेटिंग मार्जिन भी दमदार है.
09:48 AM IST