Box Office: नहीं थम रही 'KGF Chapter 2' की कमाई की रफ्तार, अब तक बटोरे इतने करोड़
KGF Chapter 2 Box Office Collection latest Updates: फिल्म ने रिलीज के दूसरे शनिवार को हिंदी वर्जन में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में सफलता हासिल की.
'KGF Chapter 2' की ताबड़तोड़ कमाई जारी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
'KGF Chapter 2' की ताबड़तोड़ कमाई जारी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
KGF Chapter 2 Box Office Collection latest Updates: ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज के 10वें दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फिल्म ने रिलीज के दूसरे शनिवार को हिंदी वर्जन में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में सफलता हासिल की. हालांकि, इस बात की उम्मीद पहले से जताई जा रही थी कि फिल्म जल्द ही भारत में हिंदी दर्शकों के बीच कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने का काम करेगी.
यश की इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में दुनिया भर में 750 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सबको हैरान कर दिया था. अब दूसरे सप्ताह में भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इन सभी कलाकारों के काम को फैंस से शानदार रिस्पांस मिल रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
'KGF Chapter 2' को पसंद कर रहे हैं लोग
हिंदी में रिलीज सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में अभी भी ‘बाहुबली 2’ नंबर एक बनी हुई है. टॉप 10 फिल्मों में ‘केजीएफ 2’ अब आठवें नंबर पर पहुंच गई है. अगर फिल्म का कारोबार आने वाले दिनों में इसी तरह जारी रहा तो केजीएफ इस लिस्ट में शामिल दूसरी कई फिल्मों को पछाड़ सकती है. फिल्म रिलीज होने के साथ ही इसके कलेक्शन पर भी लोगों की नजरें बनी हुई है.
Indian Box Office is under the control of Box Office Monster #RockyBhai for the 2nd weekend in a row.. #KGF2InCinemas is rocking everywhere.. pic.twitter.com/RBUdyWu34R
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 24, 2022
दुनिया भर में केजीएफ की ताबड़तोड़ कमाई जारी
Day 1: Rs 164.20 Crore
Day 2: Rs 128.90 Crore
Day 3: Rs 137.10 Crore
Day 4: Rs 127.25 Crore
Day 5: Rs 66.35 Crore
Day 6: Rs 52.35 Crore
Day 7: Rs 43.15 Crore
Day 8: Rs 31.05 Crore
Day 9: Rs 25 Crore
Day 10: Rs 40 Crore
Day 11: Rs 26 Crore
Total: Rs 841 Crore (Approx)
04:32 PM IST