KGF 2 Box Office Collection: तीसरे हफ्ते भी कायम है रॉकी भाई का जादू, कमाई के मामले में बनी दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
KGF 2 Box Office Collection: सुपरस्टार यश की फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. यह देश में अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
KGF 2 Box Office Collection: कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 का खुमार लोगों के सिर से उतरता नहीं दिख रहा है. फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते भी कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फिल्म ने अब बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म दंगल को भी पीछे छोड़ दिया है.
बनी दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि दर्शकों के सिर पर रॉकी भाई का जलवा कुछ इस कदर छाया है कि KGF Chapter 2 अभी तक देश में कमाई के मामले में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. इसने इस मामले में 'दंगल' को भी पीछे छोड़ दिया है. एस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 अभी भी टॉप पर बनी हुई है.
TOP 3 HIGHEST GROSSING *HINDI* FILMS...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 4, 2022
1. #Baahubali2
2. #KGF2
3. #Dangal
Nett BOC. #India biz. #Hindi. pic.twitter.com/66wCCW9sEy
तीसरे हफ्ते भी कमाई जारी
TRENDING NOW
यश (Superstar Yash) की फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ को बनाए रखा है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने अभी तक कुल 391.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.25 करोड़ रुपये, रविवार को 9.27 करोड़ रुपये, सोमवार को 3.75 करोड़ रुपये, मंगलवार को 9.57 करोड़ रुपये और बुधवार को 8.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
BIGGG NEWS... #KGF2 surpasses #Dangal *lifetime biz*... NOW, 2ND HIGHEST GROSSING *HINDI* FILM... Glorious march towards ₹ 400 cr begins... [Week 3] Fri 4.25 cr, Sat 7.25 cr, Sun 9.27 cr, Mon 3.75 cr, Tue 9.57 cr, Wed 8.75 cr. Total: ₹ 391.65 cr. #India biz. #Hindi pic.twitter.com/PdImtreDrB
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2022
साउथ सिनेमा का जलवा
इस साल बॉक्स ऑफिस पर साउथ कि फिल्मों का जलवा लगातार बरकरार है. इससे पहले इस साल साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा और एस राजामौली की फिल्म RRR ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. जिस तरह से KGF Chapter 2 अभी भी कमाई कर रही है, आने वाले दिनों में यह कुछ और रिकॉर्ड को तोड़ सकती है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
2018 में आई थी KGF Chapter 1
सुपरस्टार यश (superstar yash) की फिल्म KGF Chapter 1 2018 में सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म ने आते ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. जिसके बाद से फैन्स को लंबे समय से KGF Chapter 2 का इंतजार था. हालांकि कोरोना महामारी के कारण इसके रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाना पड़ा.
06:21 PM IST