सुस्त बाजार में चमकेगा ये स्टॉक! एक्सपर्ट ने बता दिया मुनाफे का टारगेट
ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस की भी जानकारी दी है. बता दें कि बाजार की चाल और एक्सपर्ट के भरोसे पर इस शेयर में दांव लगाया जा सकता है.
भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में सुस्ती का माहौल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने गिरावट के साथ शुरुआत की, हालांकि बाजार में बाद में रिकवरी भी देखने को मिली. बाजार के गिरावट और रिकवरी वाले मोड में अगर कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस की भी जानकारी दी है. बता दें कि बाजार की चाल और एक्सपर्ट के भरोसे पर इस शेयर में दांव लगाया जा सकता है.
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Sterling Tools को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो पिछले 5 साल में चौथी बार इस शेयर को कवर कर रहे हैं और इस बार भी स्टॉक में पैसा लगाने की सलाह इसलिए दी क्योंकि कंपनी ने बेहतरीन परफॉर्म किया है. कंपनी ने बेहतरीन तिमाही नतीजे पेश किए हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2024
आज Sterling Tools को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..#SandeepKrJainTS #AnilSinghvi #StockMarket #StockToWatch #SterlingTools @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/QrO8Iaq58d
Sterling Tools - Buy
TRENDING NOW
CMP - 679
Target Price - 830
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जो फॉर्जिंग बनाती है. ये कंपनी 1979 से काम कर रही है. 1981 से कंपनी का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हुआ था. 1995 में कंपनी का आईपीओ आया था. कंपनी का स्टेक ईवी सेगमेंट में भी बढ़ रहा है. इसके अलावा ICE व्हीकल्स से रेवेन्यू जनरेट होता है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 38 फीसदी है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 5 फीसदी के आसपास है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 66 फीसदी है. इस शेयर को इस लेवल पर खरीदा जा सकता है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के नजरिए से टारगेट प्राइस दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:27 AM IST