'Outperform' करेंगे ये 2 शेयर! ब्रोकरेज बुलिश; नोट करें टारगेट प्राइस
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Dec 12, 2024 01:15 PM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में दायरे में कारोबार हो रहा है. सितंबर के अंत से शुरू हुई बिकवाली के बाद दिसंबर के पहले हफ्ते से बाजार का मोमेंटम थोड़ा सुधरा है, हालांकि, बाजार में अभी कोई साफ डायरेक्शन नहीं है. इस पूरे हफ्ते बाजार दायरे में ही कारोबार कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद शेयरों में एक्शन जारी है. ब्रोकरेजेज की ओर से भी लगातार कई शेयरों में खरीदारी की राय आ रही है. ऐसे ही दो शेयर हैं, जिनपर ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने Outperform की रेटिंग दी है. ये शेयर हैं- L&T और Delhivery.
1/6
L&T पर Macquarie बुलिश
2/6
इंफ्रास्ट्रक्चर और नई तकनीकों पर फोकस
कंपनी ट्रांसपोर्टेशन और एनर्जी प्रोजेक्ट्स में बेहतर वैल्यू दे रही है. साथ ही, सेमिकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, और डाटा सेंटर में ग्रोथ पर विशेष ध्यान दे रही है. H2 में सरकारी इंफ्रा खर्च के बढ़ने से कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है. L&T के डाटा सेंटर कारोबार 'Cloudfiniti' ने अपना पहला बड़ा क्लाइंट जोड़ा है. इस क्लाइंट ने 6 MW IT लोड क्षमता को 10 साल के लिए रेंट पर लिया है. यह डाटा सेंटर बिजनेस के विस्तार और राजस्व में वृद्धि का संकेत है.
TRENDING NOW
3/6
ब्रोकरेज का नजरिया
4/6
Delhivery पर Macquarie बुलिश
कंपनी ने हाल ही में मैनेजमेंट मीट में अपनी रणनीतियों और लक्ष्यों को साझा किया है. यह कंपनी ग्लोबली सबसे सस्ती लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक है. Quick-Commerce कंपनियों के उभरने से ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, लेकिन कंपनी इसे बेहतर रणनीतियों से संभाल रही है.
5/6
मार्केट शेयर और कैश पोजीशन मजबूत
कंपनी पार्ट ट्रक लोड सेगमेंट में स्केल बढ़ाने और ग्राहकों को जोड़ने के जरिए ग्रोथ हासिल करने पर ध्यान दे रही है. FY27 तक इसके मार्जिन के 7.4% से बढ़कर 8.1% होने की उम्मीद है. कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग के जरिए कंपनी मार्केट शेयर को और मजबूत करेगी. कंपनी के पास लगभग ₹5515 करोड़ का कैश है, जो इसे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में रणनीतिक बढ़त प्रदान करता है. कैपेक्स में कमी के चलते FCF to firm में वृद्धि की संभावना है.
6/6