30 दिन के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने चुने ये 4 Stocks
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Dec 12, 2024 11:17 AM IST
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय एक रेंज में फंसा हुआ है. सुस्त बाजार में एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से ई-मार्जिन पिक के तौर पर Delhivery, Borosil Renewables, Larsen Toubro और Polyplex Corp को चुना है. जानिए इन स्टॉक्स को किस रेंज में खरीदना है. तेजी आने पर क्या टारगेट रखना है और गिरावट आने पर स्टॉपलॉस क्या होगा.
1/5
Delhivery Share Price Target
Delhivery का शेयर 380 रुपए की रेंज में है. इस स्टॉक को 357-365 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 30 दिन के लिहाज से 425 रुपए का टारगेट दिया गया है और 341 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 488 रुपए और लो 326 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 15%, दो हफ्ते में 11% और एक महीने में 13% की तेजी आई है.
2/5
Borosil Renewables Share Price Target
Borosil Renewables का शेयर 585 रुपए की रेंज में है. इस स्टॉक को 550-560 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 30 दिन के लिहाज से 770 रुपए का टारगेट दिया गया है और 485 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 667 रुपए और लो 403 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 14%, दो हफ्ते में 32% और एक महीने में 25% की तेजी आई है.
TRENDING NOW
3/5
Larsen Toubro Share Price Target
Larsen and Toubro का शेयर 3880 रुपए की रेंज में है. इस स्टॉक को 3820-3900 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 30 दिन के लिहाज से 4425 रुपए का टारगेट दिया गया है और 3685 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 3963 रुपए और लो 3175 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 1.5%, दो हफ्ते में 6% और एक महीने में 8% की तेजी आई है.
4/5
Polyplex Corp Share Price Target
Polyplex Corp का शेयर 1415 रुपए की रेंज में है. इस स्टॉक को 1359-1395 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 30 दिन के लिहाज से 1817 रुपए का टारगेट दिया गया है और 1228 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1480 रुपए और लो 752 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 8%, दो हफ्ते में 12% और एक महीने में 13% की तेजी आई है.
5/5