इंट्राडे मुनाफे के लिए 3 शेयर, अनिल सिंघवी ने कहा- खरीद लें
Intraday Stocks to BUY: अमेरिकी बाजारों में टेक शेयरों में खरीदारी के चलते नैस्डैक लगातार तेजी पर है और बुधवार को ये पहली बार 20,000 के लेवल पर पहुंचता नजर आया. ऐसे में घरेलू बाजारों में आईटी शेयरों पर फोकस रहेगा.
Intraday Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार अभी एक दायरे में कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन आखिरकार बाजार का सेंटिमेंट सुधरता हुआ नजर आ रहा है. ग्लोबल बाजारों से यूं तो मिले-जुले संकेत हैं, लेकिन आईटी स्टॉक्स के लिए अच्छी खबर भी है. अमेरिकी बाजारों में टेक शेयरों में खरीदारी के चलते नैस्डैक लगातार तेजी पर है और बुधवार को ये पहली बार 20,000 के लेवल पर पहुंचता नजर आया. ऐसे में घरेलू बाजारों में आईटी शेयरों पर फोकस रहेगा.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि नैस्डैक में IT शेयरों के दम पर बड़ी तेजी आई है. लगातार 8वें दिन नया लाइफ हाई बना है. S&P भी मजबूत, लेकिन लगातार पांचवे दिन डाओ कमजोर रहा है. अमेरिका में महंगाई के आंकड़े अनुमान के मुताबिक रहे. अब अगले हफ्ते फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद पक्की है, ऐसे में अमेरिका से संकेत First Class हैं. आज उन्होंने इंट्राडे में मुनाफा कमाने के लिए 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Buy Coforge Futures:
Coforge के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 8800 का लगाना है. टारगेट प्राइस 9165, 9220 पर रखना है. नैस्डैक पहली बार 20,000 के पार पहुंचा है. ऐसे में आईटी स्टॉक्स में अच्छी तेजी दिख सकती है. आईटी स्टॉक्स अभी भी बहुत स्ट्रॉन्ग बने हुए हैं.
Buy Persistent Futures:
TRENDING NOW
Persistent फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 6275 पर रखना है. टारगेट प्राइस 6465, 6500, 6625 पर रखना है. नैस्डैक में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने का असर आईटी शेयरों में दिखाई देगा. ऐसे में आईटी शेयरों में खरीदारी की राय बन रही है.
Buy FirstCry:
रिटेल कंपनी First Cry में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 590 पर रखना है. टारगेट प्राइस 607, 615, 630 पर रखना है. रिटेल स्टॉक्स में अभी मजबूती बनी हुई है. इस स्टॉक पर Kotak Securities ने Add की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और टारगेट प्राइस 630 का दिया है.
09:14 AM IST