10 ग्राम सोने का भाव ₹80,000 के पार, MCX पर भी चढ़ गए Gold-Silver Rates; जानें Key Triggers
Gold Price Today: वायदा बाजार में तो अंतरराष्ट्रीय बाजार का ट्रिगर है ही, घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोना तगड़ी तेजी देख रहा है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव एक बार फिर से 80,000 रुपये के पार निकल गया है.
Gold Price Today: सोने-चांदी को लेकर निवेशकों-कारोबारियों के बीच पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ है, जिसके चलते इसके दामों में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सेंटीमेंट पर सोने-चांदी बढ़त पर हैं कि अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में एक और कटौती आ सकती है. साथ ही सेंट्रल बैंकों की ओर से एक बार फिर से खरीदारी आ रही है. वायदा बाजार में तो अंतरराष्ट्रीय बाजार का ट्रिगर है ही, घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोना तगड़ी तेजी देख रहा है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव एक बार फिर से 80,000 रुपये के पार निकल गया है.
वायदा बाजार में गुरुवार (12 दिसंबर) को पहले तो दायरे में कारोबार दिखा. मेटल्स थोड़े गिरे भी थे, लेकिन इसके बाद फिर तेजी आई. सुबह 10 बजे के आसपास सोना 137 रुपये की तेजी के साथ 78,865 रुपये के भाव पर चल रहा था. कल मेटल 79,002 के भाव पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 185 रुपये ऊपर चढ़कर कारोबार कर रही थी और 95,987 रुपए के लेवल पर दर्ज हुई. कल ये 95,802 रुपए के भाव पर बंद हुई थी.
दिल्ली सर्राफा बाजार में क्या है सोने-चांदी का भाव?
मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना एक बार फिर से 80,000 रुपये के स्तर को लांघ गया. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 620 रुपये उछलकर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मंगलवार को यह 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रखते हुए चांदी 1,450 रुपये उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को चांदी 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 620 रुपये उछलकर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती मांग को इस तेजी का श्रेय दिया.
क्यों चढ़ा सोने का भाव?
ग्लोबल मार्केट में सोना $2,750 के करीब चल रहा है. अगले हफ्ते ब्याज दरें घटने की उम्मीद बढ़ गई हैं. नवंबर में US की रिटेल महंगाई 0.3% बढ़ी (MoM) है. आज US में PPI यानी प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स डाटा जारी होगा. एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा कि ‘‘एमसीएक्स में सोने के 77,400-79,250 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है. आंकड़ों के जारी होने से पहले इसमें उतार-चढ़ाव बना रह सकता है." मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के विश्लेषक-जिंस शोध मानव मोदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतें एक बार फिर 2,700 डॉलर के पार पहुंच गईं, जिससे हाल की बढ़त जारी रही, क्योंकि सीरिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है, डॉलर इंडेक्स मजबूत हो गया है और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं.’’
10:23 AM IST