Budget 2025: मोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के लिए अच्छी खबर, बजट में कर सकती है सरकार ये बड़ा ऐलान
Budget 2025: बजट में निर्मला सीतारमण मोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के लिए नई PLI स्कीम को लॉन्च कर सकती हैं. इसका उद्देश्य देश को मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना है.
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) फरवरी में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में बिजनेस और इंडस्ट्री के सभी स्टेकहोल्डर्स की निगाहें इस वक्त यहीं टिकी है. सूत्रों के मुताबिक, बजट में निर्मला सीतारमण मोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के लिए नई PLI स्कीम को लॉन्च कर सकती हैं. इसका उद्देश्य देश को मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना है. अभी हम कंपोनेंट के मामले में ज्यादातर दूसरे देशों से इम्पोर्ट पर निर्भर हैं.
बजट में नई PLI स्कीम का ऐलान
सूत्रों ने बताया कि बजट मे मोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के लिए सरकार नई PLI स्कीम को लॉन्च कर सकती है. दरअसल, मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग एक लो मार्जिन बिजनेस है, और इसे देश के अंदर बढ़ावा देने के लिए सरकार नई कंपोनेंट रिलेटेड PLI देने पर विचार कर रही है.
देश में 70 से ज्यादा कंपनियां मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग करती हैं. इन्हें राहत देने के लिए सरकार ने करी डेढ़ दर्जन ऐसे कंपोनेंट्स की पहचान की है, जिसके ऊपर PLI दिए जाने पर विचार किया जा रहा है.
मोबाइल कंपोनेंट्स का होगा एक्सपोर्ट!
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मोबाइल को बनाने के लिए जिन कंपोनेंट्स का इस्तेमाल होता है वह अभी हम बाहर से इम्पोर्ट करते हैं. सरकार चाहती है कि इन कंपोनेंट्स का निर्माण देश के अंदर ही हो. जिसका इस्तेमाल न सिर्फ भारत के अंदर हो, बल्कि हम इसे बाहर ताइवान या साउथ कोरिया जैसे देशों को भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं. जहां मोबाइल का निर्माण होता है.
10:49 AM IST