KGF Chapter 2 Box Office Collection: पहले ही दिन सिनेमाघरों में आया रॉकी भाई का तूफान, कमा लिए इतने करोड़
KGF Chapter 2 Box Office Collection: सुपरस्टार यश की फिल्म KGF Chapter 2 ने रिलीज के पहले ही दिन 53.95 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
KGF Chapter 2 Box Office Collection: साउथ की फिल्मों का दबदबा पूरे देश में बढ़ता जा रहा है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा और एस. राजामौली की RRR के बाद अब KGF चैप्टर 2 ने भी एक बार फिर साबित कर दिया है कि साउथ की फिल्में अब पूरे देश के दिल पर राज करेंगी. कन्नड़ा सुपरस्टार यश की फिल्म KGF Chapter 2 के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने इस बात को और पुख्ता कर दिया है.
KGF Chapter 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे पूराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फिल्म ने पहले दिन कुल 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की. यह किसी भी फिल्म का देश में पहले दिन अभी तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है. फिल्म ने रितिक रोशन की फिल्म वॉर और अभिताभ-आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
‘KGF2’ CREATES HISTORY, BIGGEST DAY 1 TOTAL… #KGF2 has demolished *opening day* records of #War and #ThugsOfHindostan… #KGFChapter2 is now BIGGEST OPENER in #India [#Hindi version]… *Day 1* biz…
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2022
⭐️ #KGF2: ₹ 53.95 cr
⭐️ #War: ₹ 51.60 cr
⭐️ #TOH: ₹ 50.75 cr
Nett. #India biz. pic.twitter.com/XES04m8HTe
लंबे समय से था इंतजार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुपरस्टार यश (superstar yash) की फिल्म KGF Chapter 1 2018 में सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म ने आते ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. जिसके बाद से फैन्स को लंबे समय से KGF Chapter 2 का इंतजार था. हालांकि कोरोना महामारी के कारण इसके रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाना पड़ा. अब आखिरकार यह फिल्म दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में आ ही गई है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
सितारों से भरी है फिल्म
#Xclusiv... 'KGF 2' TO RELEASE AT 10,000+ SCREENS WORLDWIDE... Detailed screen count of #KGF2...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 13, 2022
⭐ #NorthIndia: 4400+
⭐ #SouthIndia: 2600+
⭐ #Overseas [#Hindi]: 1100
⭐ #Overseas [#SouthIndia]: 2900#KGFChapter2 pic.twitter.com/f16itf1SVt
प्रशांत नील (Prashanth Neel) के डायरेक्शन में बनी KGF Chapter 2 को देश और विदेश में 10 हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. यह फिल्म कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है. फिल्म में सुपरस्टार यश के अलावा प्रकाश राज, मालविका अविनाश, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी भी हैं. इस फिल्म से बॉलीवुड स्टार संजय दत्त कन्नड़ फिल्मों में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं.
01:20 PM IST