Covid Update: देश में 24 घंटे में कोविड -19 के संक्रमण से 4 लोगों की मौत, 605 नए मामले दर्ज, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Covid Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 605 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस वायरस से एक दिन में 4 संक्रमित लोगों की मौत हुई है. तो चलिए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट.
Covid Update: देश में 24 घंटे में कोविड -19 के संक्रमण से 4 लोगों की मौत, 605 नए मामले दर्ज, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Covid Update: देश में 24 घंटे में कोविड -19 के संक्रमण से 4 लोगों की मौत, 605 नए मामले दर्ज, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Covid Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 605 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस वायरस से एक दिन में 4 संक्रमित लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी डेटा के अनुसार, देश में अब 3643 एक्टिव केस है. तो चलिए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट.
इन राज्यों में 4 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 605 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए. वहीं, इससे केरल में दो और कर्नाटक में दो लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार को कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और असम से कुल छह मौतें हुई थी.
एक्टिव केस की संख्या घटी
ताजा लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश में अब एक्टिव मामले 3,643 है. अब तक, जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,19,819 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,33,406 हो गया है. कुल 4.4 करोड़ से अधिक लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड के 220.67 करोड़ कोरोना वैक्सीन के टीके दिये गये हैं.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
केरल में मिला था पहला सबवैरियंट
नया JN.1 सब-वेरिएंट ओमीक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है जिसे BA.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है, केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है. ओमीक्रॉन स्ट्रेन का JN.1 सबवेरिएंट तेजी से महाराष्ट्र राज्य में प्रमुख वैरिएंट बन गया है. जनवरी से कोरोना वायरस नमूनों पर हाल के आनुवंशिक स्टडी से पता चलता है कि राज्य में लगभग सभी मामलों के लिए JN.1 सबवेरिएंट जिम्मेदार है.
देश के 12 राज्यों में 682 मामले
शहर के 21 टेस्ट सैंपल में से सभी जेएन.1 सबवेरिएंट पॉजिटिव पाए गए. इस तरह से महाराष्ट्र में JN.1 मामलों की संख्या 200 से अधिक हो गई है. सूत्रों के अनुसार, 6 जनवरी तक देश भर के 12 राज्यों से JN.1 के कुल 682 मामले सामने आए हैं. भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार, केरल और कर्नाटक में JN.1 प्रकार के मामले देखे गए, इसका असर दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा में भी देखने को मिला है.
ऐसे करें कोरोना से बचाव
- भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाकर ही जाएं.
- छींकने या खांसने पर हाथों को सैनिटाइज करें.
- सार्वजनिक जगहों की सतहों को छूने से परहेज करें.
- अगर आपको अपने अंदर कोविड-19 लक्षण नजर आ रहे हैं, तो खुद को आइसोलेट कर लें.
02:24 PM IST