COVID 19 Case Update: राहत के बाद फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 227 दिन के बाद आए सबसे ज्यादा मामले
COVID 19 Case Update: कोरोना महामारी के केस में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. शनिवार को 227 दिनों के बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. जानिए कोविड की ताजा अपडेट.
COVID 19 Case Update: कोरोना महामारी एक बार फिर डरा रही है. दो दिन तक केस में गिरावट के बाद के बाद एक बार फिर केस में बढ़ोत्तरी हुई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. नवंबर के महीने में JN.1 वेरिएंट के केवल 3 प्रतिशत केस थे. ये दिसंबर आते आते 27 प्रतिशत तक बढ़ गए. वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई.
COVID 19 Case Update: कोरोना वायरस के 841 नए मामले, 227 दिनों में सबसे अधिक
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आए हैं. जो पिछले 227 दिनों में सबसे अधिक हैं. संक्रमण के एक्टिव केस 4,309 हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी थी. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के आंकडों के अनुसार, 24 घंटे में केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 134 दर्ज हुए हैं. दूसरे नंबर पर कर्नाटक में 131 मामले दर्ज हुए हैं.
COVID 19 Case Update: 19 मई को आए थे कोविड के 865 नए मामले, दहाई तक पहुंच गए थे मामले
देश में इससे पहले 19 मई को संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए थे. पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है. स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 743 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे. सात लोगों की मौत हुई थी. केरल में 3, कर्नाटक में 2, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में एक मरीज की मौत हुई थी.
COVID 19 Case Update: देश में दी जा चुकी है 220.67 करोड़ वैक्सीन की डोज
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. एम्स में कोवैक्सीन के प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के हेड डॉ संजय राय के मुताबिक नए वेरिेएंट के लिए लोगों को वैक्सीन से मिली इम्युनिटी और कोरोना के इंफेक्शन से मिली एंटीबॉडी से मिली सुरक्षा ही काफी है. ऐसे में ना तो बूस्टर डोज लगवाने की जरुरत है और ना किसी नई वैक्सीन की जरूरत है.
12:15 PM IST