Covid-19 Updates: बढ़ने लगे कोविड संक्रमण के मामले, 24 घंटे में 201 नए केस आए सामने
Covid 19 in india: कोरोना के वेरिएंट Omicron के सबवेरिएंट BF.7 के संक्रमण से कई देशों में आउटब्रेक देखा जा रहा है, जिसके बाद भारत में भी इसकी चिंताएं बढ़ गई हैं. आज शनिवार की सुबह के आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटों में इसके 201 नए मामले सामने आए हैं.
Coronavirus Updates in India: कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के वेरिएंट Omicron के सबवेरिएंट BF.7 के संक्रमण से कई देशों में आउटब्रेक देखा जा रहा है, जिसके बाद भारत में भी इसकी चिंताएं बढ़ गई हैं. आज शनिवार की सुबह के आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटों में इसके 201 नए मामले सामने आए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.15% पर है. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,76,879 हो गई है.
Covid-19 पर आज स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े
- पिछले 24 घंटे में 201 नए मामले दर्ज हुए.
- भारत में कोविड के कुल एक्टिव केस, यानी जिनका इलाज चल रहा है ऐसे मरीजों की संख्या 3,397 है, जो कुल मामलों का 0.01% है.
- पिछले 24 घंटों में 183 रिकवरी हुई है. अब तक देश में कोविड से कुल 4,41,42,791 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.8% पर है.
- डेली पॉजिटिविटी रेट 0.15% पर है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.14% पर दर्ज किया गया है.
- पिछले 24 घंटों में कोविड वैक्सीन की 1,05,044 डोज़ दी गई हैं.
- अब तक देश में कुल 220.04 करोड़ वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं. 95.12 करोड़ सेकेंड डोज़ और 22.36 करोड़ प्रिकॉशन डोज़ दिया जा चुका है.
- देश में अबतक कुल 90.97 करोड़ टेस्ट किए गए हैं.
- पिछले 24 घंटों में 1,36,315 कोविड टेस्टिंग कराई गई.
आज से इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर रैंडम टेस्टिंग शुरू
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने आज से इंटरनेशनल फ्लाइट्स से आ रहे यात्रियों में से 2 फीसदी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू करने की घोषणा की है. सरकार की गाइडलाइंस के चलते एयरपोर्ट्स पर सख्ती बरती जा रही है. यात्रियों को इसके लिए टर्मिनल पर एक एरिया में आरटी-पीसीआर कराना होगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में देश में कोविड-19 के हालात की समीक्षा के लिए बुधवार को एक मीटिंग की थी, जिसमें देश के हवाई अड्डों पर चीन और अन्य देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों के नमूने रैंडम तरीके से लेकर कोविड-19 की जांच की जाने की बात कही गई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे-कैसे देश में बढ़ा कोरोना?
भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:35 AM IST