KCC: सस्ते ब्याज पर मिलता है ₹3 लाख तक का लोन, एक्सपायर हो गया कार्ड तो घर बैठे हो जाएगा रिन्यू, जानें प्रोसेस
Kisan Credit Card: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने किसानों के लिए नई सुविधा शुरू की है. बैंक किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) घर बैठे रिन्यू करने की सुविधा दे रहा है. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
Kisan Credit Card: किसानों के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पेश की है, जिसमें किसानों को खेती से लेकर पशुपालन, मछली पालन और डेयरी फार्मिंग के लिए भी लोन का प्रावधान है. केसीसी (KCC) के जरिए किसानों को केवल 4% ब्याज दर पर ₹50,000 से लेकर ₹3,00,000 तक का लोन दिया जाता है. डेबिट, क्रेडिट कार्ड की तरह किसान क्रेडिट कार्ड की भी एक्सपायरी डेट होती है और इस समय-समय पर रिन्यू कराना होता है.
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने किसानों के लिए नई सुविधा शुरू की है. बैंक किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) घर बैठे रिन्यू करने की सुविधा दे रहा है. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़कर किया 60 दिन का कोर्स, अब घर बैठे सालाना ₹5 लाख से ज्यादा कर रही कमाई
Kisan Credit Card डिजिटल रिन्यूअल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Indian Bank ने ट्वीट में कहा, अब बिना बैंक जाए और बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेजों के किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) रिन्यू करना हुआ है आसान. आज ही इंडियन बैंक की वेबसाइट पर जा कर अपना किसान क्रेडिट कार्ड डिजिटल रूप से रिन्यू करें.
किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card)
KCC पर एग्री लोन लेने वाले किसानों को सरकार की तरफ से ब्याज में 2% की छूट दी जाती है. वहीं समय पर लोन की रकम का भुगतान करने पर सरकार 3% की अतिरिक्त छूट भी देती है. Kisan Credit Card लोन के लिए किसान किसी भी कमर्शियल बैंक, आरआरबी, स्मॉल फाइनेंस बैंक और कोऑपरेटिव बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी! Debit Card ट्रांजैक्शन लिमिट में होगा बदलाव, अब कार्ड से निकाल सकेंगे ज्यादा कैश
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:09 PM IST