गाय-भैंस पालकों को भी मिलेगा ये क्रेडिट कार्ड, बिना गारंटी ₹1.60 लाख तक ले सकेंगे लोन, जानिए पूरी डीटेल
Pashu Palan Kisan Credit Card: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 6 लाख 4 हजार 411 किसान क्रेडिट कार्ड (पशु पालन) बांटने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 4 लाख 76 हजार केसीसी बांटे जा चुके हैं.
Pashu Palan Kisan Credit Card: केंद्र सरकार किसानों को खेती-किसानी में पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 'किसान क्रेडिट कार्ड' (Kisan Credit Card) उपलब्ध कराती है. इसका दायरा बढ़ाते हुए सरकार ने अब पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) देने का फैसला किया है. इसी कड़ी में, मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 6 लाख 4 हजार 411 किसान क्रेडिट कार्ड (पशु पालन) बांटने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 4 लाख 76 हजार केसीसी बांटे जा चुके हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किया है. पोस्ट के मुताबिक, किसान क्रेडिट कार्ड 'पशु पालन' योजना द्वारा पशुपालक किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में अभूतपूर्व सिद्ध हो रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की यह पहल.
ये भी पढ़ें- 120% प्रीमियम पर लिस्ट होने वाली पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
कितना मिलेगा लोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किसान क्रेडिट कार्ड (पशु पालन) योजना के तहत किसानों को गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी के रखरखाव के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन देने का प्रावधान है. किसान अपने पशुओं की देखभाल के लिए होने वाले खर्च के लिए KCC के माध्यम से लोन ले सकते हैं. कोई भी पशुपालक 1.60 लाख रुपये तक का किसान क्रेडिट कार्ड (पशु पालन) बिना कोई जमीन गिरवी रखे हासिल कर सकता है. बिना किसी गारंटी के कोलैटरल सुरक्षा बनवा सकता है.
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) धारक को सालाना 7 फीसदी ब्याज दर पर बैंक द्वारा लोन मिलेगा. उधारकर्ताओं द्वारा 2 लाख रुपये तक के लोन का समय पर भुगतान करने पर प्रति वर्ष 3% का प्रोत्साहन दिया जाएगा. जल्द भुगतान करने वाले किसानों को 2 लाख रुपये तक की लोन राशि के लिए प्रभावी रूप से 4% प्रति वर्ष की दर से लोन मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 121% रिटर्न देने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बड़ा अपडेट, अक्टूबर में मिला ₹3496 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर
05:22 PM IST