अंजीर की खेती से कमाएं लाखों, सरकार दे रही 50 हजार रुपये, फटाफट करें आवेदन
Written By: संजीत कुमार
Fri, Dec 20, 2024 02:15 PM IST
Anjeer ki Kheti: बिहार में अब अंजीर की खेती होगी. इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. राज्य में अंजीर की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government)'अंजीर फल विकास योजना' चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को अंजीर की खेती (Fig Farming) पर राज्य सरकार भारी सब्सिडी दे रही है. इस स्कीम का फायदा लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा.
1/7
अंजीर उत्पादन में 12वें स्थान पर भारत
2/7
सभी जिलों में अंजीर फल विकास योजना का विस्तार
बिहार कृषि विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर किए गए पोस्ट में कहा, अंजीर फल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य अंजीर की खेती को बढ़ावा देना है, जिससे राज्य में खेती का क्षेत्रफल और पैदावार बढ़ेगी, और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. अंजीर की खेती करें और सहायतानुदान पाएं. राज्य के सभी जिलों में अंजीर फल विकास योजना का विस्तार किया गया है.
TRENDING NOW
3/7
कितनी मिलेगी सब्सिडी
4/7
कौन उठा सकता है योजना का फायदा
योजना का फायदा न्यूनतम 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) और अधिकतम 10 एकड़ (4 हेक्टेयर) के लिए देय होगा. इस योजना का फायदा सिर्फ रैयत कृषक जमीन के कागजात (भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद) के आधार पर ले सकते हैं. अगर आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है, तो भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद के साथ वंशावली लगाना अनिवार्य होगा. इच्छुक किसान आवेदन करने से पूर्व DBT में पंजीकृत बैंक खाता सम्बंधित विवरण की जांच खुद कर लें. लाभुकों का चयन सामान्य श्रेणी में 78.56%, अनुसूचित जाति 20% और अनुसूचित जनजाति के लिए 1.44% किया जाएगा और प्रत्येक श्रेणी में 30% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
5/7
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं. किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें. . यहां जाने के बाद आप अंजीर फल विकास योजना पर क्लिक करें. इसके बाद अंजीर की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.
6/7