45% तक धमाका रिटर्न, एक्सपर्ट ने चुने 3 शानदार मिडकैप स्टॉक्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Dec 20, 2024 03:54 PM IST
Midcap Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में लगातार पांचवें दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 364 अंक टूटकर 23587 पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 1650 अंकों की भयंकर गिरावट रही. इस गिरावट वाले बाजार में इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने Grindwell Norton, Yatharth Hospital और Raymond Lifestyle में खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
1/5
Grindwell Norton Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Grindwell Norton को चुना है. यह शेयर 2040 रुपए की रेंज में है. एब्रेसिव सेगमेंट की यह मार्केट लीडर कंपनी है. कंपनी का कैशफ्लो हेल्दी है. Q2 रिजल्ट थोड़ा कमजोर रहा था जिसके बाद शेयर में करेक्शन आया है. नेट आधार पर कंपनी डेट फ्री है और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट दमदार है. ऐसे में अगले 9-12 महीने का टारगेट 2900 रुपए का है. यह करीब 45% ज्यादा है.
2/5
Grindwell Norton Share Price
TRENDING NOW
3/5
Yatharth Hospital Share Price Target
पोजिशनल आधार पर Yatharth Hospital को चुना है. यह शेयर 625 रुपए पर है. यह दिल्ली-NCR में हॉस्पिटल चेन चलाती है. 1600 बेड की वर्तमान कैपेसिटी है जो FY28 तक 3000 बेड पर पहुंचाने की योजना है. हर साल नया हॉस्पिटल एक्वायर करने की योजना है. कंपनी नेट आधार पर डेट फ्री है. पिछले 5 सालों में प्रॉफिट 96% और रेवेन्यू 47% की दर से बढ़ा है. Q2 का रिजल्ट दमदार रहा था. टारगेट 792 रुपए का दिया गया है जो करीब 27% ज्यादा है.
4/5
Yatharth Hospital Share Price
5/5