गुड न्यूज! किसानों को 5 मिनट में मिलेगा लोन, नाबार्ड ने RBI के साथ की साझेदारी, जानिए डीटेल
KCC Loan: राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने एग्री लोन को लेकर तेजी से फैसला लेने में मददगार प्रणाली बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शाखा आरबीआईएच के साथ साझेदारी की है.
KCC Loan: किसानों को बैंक से लोन लेने के लिए 3-4 हफ्ते का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि उनको महज 5 मिनट में लोन मिलेगा. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने एग्री लोन को लेकर तेजी से फैसला लेने में मददगार प्रणाली बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शाखा आरबीआईएच के साथ साझेदारी की है.
नाबार्ड ने कहा कि वह अपने ई-केसीसी लोन (e-KCC loan) प्लेटफॉर्म को आरबीआई के पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) के पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म फॉर फ्रिक्शनलेस क्रेडिट (PTPFC) के साथ एकीकृत करेगा. नाबार्ड ने सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लिए डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन प्रोसेसिंग की सुविधा के लिए एक ऋण प्रणाली प्लेटफॉर्म तैयार किया है.
ये भी पढ़ें- तूर और उड़द दाल की उपज बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा प्लान, चावल किसानों को भी होगा फायदा
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
नाबार्ड के चेयरमैन शाजी के. वी. ने कहा, एग्री लोन्स के डिजिटलीकरण से बैंकों की दक्षता में सुधार होने के साथ किसानों को त्वरित लोन वितरण सुनिश्चित होगा, जिससे ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने के नाबार्ड का मिशन आगे बढ़ेगा.
5 मिनट में मिलेगा एग्री लोन
साझेदारी समझौते पर नाबार्ड के चेयरमैन के अलावा आरबीआईएच के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश बंसल ने हस्ताक्षर किए. बयान के मुताबिक, यह भागीदारी कर्ज देने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगी और देश के 12 करोड़ किसानों के लिए लोन मिलने का समय तीन-चार हफ्ते से घटाकर केवल पांच मिनट कर देगी.
01:42 PM IST