आपके पास है इस फार्मा कंपनी का शेयर? किया 160% डिविडेंड का ऐलान
Torrent Pharma Q4 Results: टॉरेंट फार्मा (Torrent Pharma) ने मार्च, 2023 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 287 करोड़ रुपये का एंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5 रुपये के शेयर पर 8 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड को मंजूरी दी.
टॉरेंट फार्मा के बोर्ड ने 8 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की. (Image- Reuters)
टॉरेंट फार्मा के बोर्ड ने 8 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की. (Image- Reuters)
Torrent Pharma Q4 Results: फार्मा कंपनी टॉरेंट फार्मा (Torrent Pharma) ने मार्च, 2023 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 287 करोड़ रुपये का एंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट 118 करोड़ रुपये था. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5 रुपये के शेयर पर 8 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड को मंजूरी दी है.
इनकम बढ़कर 2,491 करोड़ रुपये पर
कंपनी ने बयान में कहा कि चौथी तिमाही में उसकी आमदनी बढ़कर 2,491 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,131 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में दवा कंपनी का नेट प्रॉफिट लाभ 1,245 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 777 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
ये भी पढ़ें- Q4 Results: स्वामी रामदेव की कंपनी ने निवेशकों को दिया 300% डिविडेंड, मार्च तिमाही में कमाए ₹264 करोड़
TRENDING NOW
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आमदनी 8,508 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,620 करोड़ रुपये हो गई. वित्त वर्ष 2022-23 के अंतिम तीन महीनों के लिए इसका रिसर्च एंड डेवलपमेंट खर्च 150 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 138 करोड़ रुपये था. कंपनी ने कहा कि उसका EBITDA मार्जिन 29.2 फीसदी रहा.
टॉरेंट फार्मा डिविडेंड
गुजरात स्थित फार्मा कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन 8 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की. फार्मा कंपनी ने मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- आपके पैसों को लेकर RBI ने बनाया खास प्लान, प्राकृतिक आपदाओं में भी आसानी से हो सकेगा पेमेंट सेटलमेंट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:44 PM IST