देश में सैटेलाइट टीवी के 30 साल पूरे, ZEE ने शुरू किया था देश का पहला निजी सैटेलाइट TV
सैटेलाइट टीवी को देश में 30 साल पूरे हो चुके हैं. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड यानी ZEEL ने ही देश में सबसे पहला सैटेलाइट टीवी शुरू किया था. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा कि अगले 30 सालों का प्लान तैयार है.
अपने देश में सैटेलाइट टीवी को 30 साल पूरे हो गए हैं. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड यानी ZEE ने ही देश में सबसे पहला सैटेलाइट टीवी शुरू किया था. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की स्थापना नवंबर 1982 में हुई थी और साल 1992 में कंपनी ने पहला फ्लैगशिप टेलीविजन चैन Zee TV लॉन्च किया था. यह देश का पहला निजी सैटेलाइट टीवी था. इसी के साथ देश में सैटेलाइट टीवी इंडस्ट्री की नींव रखी गई थी.
अगले 30 सालों का प्लान तैयार
इस अवसर पर ZEE के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा कि बात जब कंटेट की होगी तो ZEE भारत का कल्चरल एंबेसडर के तौर पर जाना जाएगा. भारत के विकास में एंटरटेनमेंट का बड़ा योगदान है और इसका श्रेय जी एंटरटेनमेंट को जाता है. इमर्जिंग मार्केट में यह मजबूत और बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी है. कंपनी के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज अपने शेयर होल्डर्स के लिए बेहतर वैल्यु क्रिएट करेगी. कंपनी ने ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए अगले 30 साल का प्लान तैयार किया है.
#BreakingNews | देश में सैटेलाइट TV के 30 साल पूरे
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 30, 2022
ZEE ने देश का पहला निजी सैटेलाइट TV शुरू किया था
#SatelliteTV | #ZEE pic.twitter.com/E7aBb6eZvk
ZEE का सफर
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
जी एंटरटेनमेंट के सफर पर गौर करें तो साल 1994 में जी ने म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा था. 1995 में ZEE TV को यूरोप और यूके में लॉन्च किया गया. इसके अलावा Zee News और Zee Cinema को भी लॉन्च किया गया था. 1996 में कंपनी ने अपना पहला केबल चैनल Siti Channel के नाम से शुरू किया था. 1997 में Zee Music लॉन्च किया गया था. 1998 में अमेरिका में Zee TV को लॉन्च किया गया.
09:54 PM IST