ZEE5 ने पांचवीं एनिवर्सिरी पर किया बड़ा धमाका, एक साथ अनाउंस की 100 से अधिक फिल्में और सीरीज
ZEE 5 new shows: अपनी 5वीं एनिवर्सिरी पर ZEE 5 ने एक साथ 100 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज के लॉन्च की अनाउंसमेंट की.
ZEE 5 new shows: स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE 5 ने एक साथ 100 से अधिक फिल्म और वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है. अपनी पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 ने 'Hooked to 5' नाम के इवेंट में ये ऐलान किया. इसमें उन्होंने हुमा कुरैशी की फिल्म 'तरला', मनोज बाजपेयी की साइलेंस की सीक्वेल, और सुनील ग्रोवर की सनफ्लावर के दूसरे सीजन सहित 100 से अधिक फिल्में और वेब सीरीज का लॉन्च अनाउंस किया. इस लाइन-अप में आप हिंदी और रीजनल लैंग्वेज में ओरिजनल सीरीज, सीक्वेल, पोस्ट थियेट्रिकल और डॉक्यू सीरीज शामिल है.
भारत के सबसे बड़े घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में जाने जाने वाले ZEE5 ने धर्मा प्रोडक्शंस, सलमान खान फिल्म्स, गुनीत मोंगा के सिख एंटरटेनमेंट, अप्लॉज एंटरटेनमेंट, भानुशाली स्टूडियोज, द वायरल फीवर (TVF) और गोल्डी बहल के रोज ऑडियो विजुअल्स जैसे प्रमुख प्रोडक्शन हाउस के साथ पार्टनरशिप की है.
इन ओरिजनल कंटेंट को किया अनाउंस
ZEE 5 ने जिन कंटेंट को अनाउंस किया है, उसमें सुनील ग्रोवर की "सनफ्लावर S2"; आशिम गुलाटी, नसीरुद्दीन शाह और धर्मेंद्र अभिनीत "ताज: रिवेंज ऑफ रिवेंज"; TVF का "ह्यूमरली योर्स S3" जिसमें अभिषेक बनर्जी और रसिका दुगल हैं; गुलशन देवैया की "दुरंगा S2"; कुरैशी के नेतृत्व वाली "मिथ्या S2"; गुनीत मोंगा की "ग्यारा ग्यारह (11:11)" और मिश्रा की "क्राइम बीट" आदि शामिल है.
ये फिल्में सीधे आएंगी Zee 5 पर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
डायरेक्ट-टू-डिजिटल फिल्मों में मनोज बाजपेयी की "सिर्फ एक बंदा काफी है" और "साइलेंस 2"; नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की "हद्दी" और "लव इज ब्लाइंड", पंकज त्रिपाठी की "कड़क सिंह"; पॉपुलर फूड राइटर और शेफ तरला दलाल की बायोपिक- हुमा कुरैशी की "तरला", ; सनी देओल की पोस्ट-थियेट्रिकल "गदर 2"; रीजनल टाइटल जैसे "वेत्रीमारन" और विजय सेतुपति की "विदुथलाई - भाग 1"; आर्य का "कथार बाशा एंड्रा मुथुरामलिंगम"; नागराज मंजुले की "घर बंदुक बिरयानी", और अन्य शामिल हैं.
जी5 ने सुधीर मिश्रा, विकास बहल, विवेक अग्निहोत्री और नागराज मंजुले जैसे फिल्म निर्माताओं के साथ अपने पार्टनरशिप की है, जो सलमान खान, पंकज त्रिपाठी, हुमा कुरैशी, सोनाली बेंद्रे, आर्य, विजय सेतुपति, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे सहित अन्य कलाकारों की फिल्मों का निर्माण करेंगे.
ZEE5 इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने कहा कि 2023 एक उत्साहजनक नोट पर शुरू हुआ है और उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को उनकी आगामी स्लेट पसंद आएगी जिसमें विविध सामग्री की पेशकश का एक विस्तृत स्पेक्ट्रम शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:56 PM IST