DP World ILT20 Season 2: 19 जनवरी से शुरू होगा यूएई की टी20 लीग का दूसरा सीजन, ये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, चेक करें शेड्यूल
DP World ILT20 Season 2 Full Schedule, Player list, Franchise Name: पहले सीजन की सफलता के बाद डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल टी 20 लीग का दूसरा सीजन 19 जनवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक खेला जाएगा. चेक करें फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी और पूरा शेड्यूल.
DP World ILT20 Season 2 Full Schedule, Player list, Franchise Name: दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखने जाने वाली डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल टी 20 लीग का दूसरा सीजन 19 जनवरी 2024 से शुरू होने वाला है. क्रिकेट फैंस इस सीरीज को जी के 10 टीवी चैनल, ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 और दुनिया भर में मौजूद सिंडिकेट पार्टनर्स के टीवी और डिजिटल नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस सीजन छह टीमें हिस्सा लेंगी. डीपी कुल 34 मैच यूएई के तीन बड़े मैदान- अबू धाबी, दुबई और शारजाह में 19 जनवरी से 17 फरवरी 2024 तक खेले जाएंगे. दुबई में 15 मैच और अबू धाबी-शारजाह में 11-11 मैच खेले जाएंगे.
DP World ILT20 Season 2 When and Where to Watch, Franchise: जी5 में फ्री में दे सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग, ये छह फ्रेंचाइजी लेंगी हिस्सा
दुनिया भर के क्रिकेट फैंस एक्शन से भरपूर लीग के सभी मैच जी के 10 टीवी चैनल्स &Pictures, &Pictures HD, Zee Cinema HD, Zee Anmol Cinema, Zee Zest, Zee Ganga, Zee Cinemalu HD, &Flix, &Flix HD और Zee Zest HD पर देख सकते हैं. ओटीटी में जी5 पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं. डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल टी20 के दूसरे सीजन में हिस्सा लेने वाली छह फ्रेंचाइजी टीम के नाम- अबु धाबी नाइट राइडर्स (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेजर्ट वाइपर्स (लांसर कैपिटल), दुबई कैपिटल्स (जीएमआर), गल्फ जायंट्स (अदानी स्पोर्ट्सलाइन), एमआई एमिरेट्स (रिलायंस इंडस्ट्रीज) और शारजाह वॉरियर्स (कैपरी ग्लोबल्स) हैं.
DP World ILT20 Season 2 Players List: डेविड वॉर्नर समेत ये नामचीन क्रिकेटर्स लेंगे हिस्सा
डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल के दूसरे सीजन में कई बड़े क्रिकेट सितारे हिस्सा लेंगे. इनमें डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), दासुन शनाका (श्रीलंका), रहमनुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड), डेविड विली (इंग्लैंड), सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), आंद्रे रसल (वेस्टइंडीज), एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड), टॉम करन (इंग्लैंड), रावमैन पॉवेल (वेस्टइंडीज), शिमरॉन हेटमायर (वेस्टइंडीज), जेम्स विंस (इंग्लैंड), अंबती रायडू (भारत), कॉरी एंडरसन (न्यूजीलैंड), ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज), किरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) और मार्टिन गप्टिल शामिल है.
DP World ILT20 Season 2 Schedule: प्रेसिडेंट राहुल जौहरी ने कही ये बात
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइज लिमिटेड (ZEEL) के प्रेसिडेंट राहुल जौहरी ने कहा, 'जी डीपी वर्ल्ड आईएल टी20 के दूसरे सीजन को पेश करके बेहद खुश है. हम भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को खेल का बेहतरीन अनुभव देंगे. दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स, आइकॉनिक स्टेडियम और छह बड़ी फ्रेंचाइजी के जरिए हम पिछले साल की सफलता को दोहराना चाहते हैं. साथ ही लीग के कद को मजबूत करते हुए इस दुनिया का सबसे ज्यादा फॉलो किया जाना वाला क्रिकेट इवेंट भी बनाने का लक्ष्य है.'
DP World ILT20 Season 2 : सीईओ डेविड व्हाइट ने जानिए क्या कहा
DP World ILT20 के सीईओ डेविड व्हाइट ने इस मौके पर कहा, 'हम इस लीग के दूसरे सीजन के शेड्यूल का ऐलान करते हुए बेहद खुश हैं. पहले सीजन की तरह ही ये सीजन भी 34 एक्शन पैक्ड मैच दिखाने को तैयार है. लीग की शुरुआत 19 जनवरी से होगी और फाइनल मैच 17 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. इस सीजन दुनियाभर के कई नामचीन क्रिकेट स्टार्स इसमें हिस्सा लेंगे. वहीं, तीनों वर्ल्ड क्लास स्टेडियम कई एतिहासिक मैचों के गवाह रह चुके हैं. जनवरी और फरवरी में यूएई क्रिकेट के लिए आदर्श जगह होती है.'
DP World ILT20 Season 2 Schedule: रात आठ बजे से शुरू होगा लाइव टेलिकास्ट, जल्द लॉन्च होंगे टिकट्स
DP World ILT20 के सभी मैचों का भारत में रात आठ बजे से लाइव टेलिकास्ट होगा. वहीं, जिस दिन दो मैच होंगे तो लाइव टेलिकास्ट शाम चार बजे से शुरू होगा. प्री मैच प्रेजेंटेशन शाम 07.30 बजे से होगी. क्रिकेट फैंस इस लीग की कमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में सुन सकते हैं. गौरतलब है कि पहले सीजन भारत में इस लीग को 250 मिलियन रीच मिली थी. सभी टीमें पांच मैच होम ग्राउंड और पांच मैच बाहर ग्राउंड्स में खेलेगी. सभी मैचों के टिकट्स जल्द ही लॉन्च कर दिए जाएंगे.
DP World ILT20 Season 2 Schedule: डीपी वर्ल्ड इंटरनेशल टी20 लीग सीजन 2 का पूरा शेड्यूल
Match 1: Friday, 19 January – Sharjah Warriors vs Gulf Giants – Sharjah Cricket Stadium
Match 2: Saturday, 20 January – Dubai Capitals vs MI Emirates – Dubai International Stadium
Match 3: Sunday, 21 January – Desert Vipers vs Abu Dhabi Knight Riders – Dubai International Stadium
Match 4: Sunday, 21 January – MI Emirates vs Gulf Giants – Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi
Match 5: Monday, 22 January – Dubai Capitals vs Sharjah Warriors – Dubai International Stadium
Match 6: Tuesday, 23 January – Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates – Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi
Match 7: Wednesday, 24 January – Gulf Giants vs Desert Vipers – Dubai International Stadium
Match 8: Thursday, 25 January – Dubai Capitals vs Abu Dhabi Knight Riders – Dubai International Stadium
Match 9: Friday, 26 January – Sharjah Warriors vs MI Emirates – Sharjah Cricket Stadium
Match 10: Saturday, 27 January – Abu Dhabi Knight Riders vs Desert Vipers – Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi
Match 11: Saturday, 27 January – Gulf Giants vs Dubai Capitals – Sharjah Cricket Stadium
Match 12: Sunday, 28 January – MI Emirates vs Abu Dhabi Knight Riders – Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi
Match 13: Sunday, 28 January – Desert Vipers vs Sharjah Warriors – Sharjah Cricket Stadium
Match 14: Monday, 29 January – Sharjah Warriors vs Dubai Capitals – Sharjah Cricket Stadium
Match 15: Tuesday, 30 January – Desert Vipers vs MI Emirates – Dubai International Stadium
Match 16: Wednesday, 31 January – Abu Dhabi Knight Riders vs Gulf Giants – Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi
Match 17: Thursday, 1 February – Dubai Capitals vs Desert Vipers – Dubai International Stadium
Match 18: Friday, 2 February – MI Emirates vs Sharjah Warriors – Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi
Match 19: Saturday, 3 February – Desert Vipers vs Gulf Giants – Dubai International Stadium
Match 20: Saturday, 3 February – Abu Dhabi Knight Riders vs Dubai Capitals – Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi
Match 21: Sunday, 4 February – MI Emirates vs Desert Vipers – Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi
Match 22: Sunday, 4 February – Gulf Giants vs Sharjah Warriors – Dubai International Stadium
Match 23: Monday, 5 February – Sharjah Warriors vs Abu Dhabi Knight Riders – Sharjah Cricket Stadium
Match 24: Tuesday, 6 February – Dubai Capitals vs Gulf Giants – Dubai International Stadium
Match 25: Wednesday, 7 February – Abu Dhabi Knight Riders vs Sharjah Warriors – Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi
Match 26: Thursday, 8 February – Gulf Giants vs MI Emirates – Dubai International Stadium
Match 27: Friday, 9 February – Desert Vipers vs Dubai Capitals – Dubai International Stadium
Match 28: Saturday, 10 February – Gulf Giants vs Abu Dhabi Knight Riders – Dubai International Stadium
Match 29: Saturday, 10 February – MI Emirates vs Dubai Capitals – Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi
Match 30:Sunday, 11 February – Sharjah Warriors vs Desert Vipers – Sharjah Cricket Stadium
Match 31: Tuesday, 13 February – Qualifier 1 – Dubai International Stadium
Match 32: Wednesday, 14 February – Eliminator – Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi
Match 33: Thursday, 15 February – Qualifier 2 – Sharjah Cricket Stadium
Match 34: Saturday, 17 February – Final – Dubai International Stadium
12:36 AM IST