Sirf EK Banda Kafi Hai ने एक हफ्ते में तोड़े रिकॉर्ड, इस मामले में दुनिया भर में नंबर 1 बनी मनोज बाजपेयी की फिल्म
Manoj Bajpayee Sirf Ek Banda Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत गया है. ये फिल्म ग्लोबली नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है.
Manoj Bajpayee Movie Sirf Ek Banda Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है Zee 5 पर 23 मई को रिलीज हो चुकी है. रिलीज होने के बाद से ही इसे क्रिटिक्स और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक हफ्ते बाद फिल्म ने बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है और ये ग्लोबली नंबर वन ट्रेंड कर रही है. फिल्म में मनोज बाजपेयी एक वकील का किरदार निभा रहे हैं. आपको बता दें कि ये कोर्ट रूम ड्रामा सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. मनोज बाजपेयी के अलावा फिल्म में विपिन सिन्हा, अदरिजा सिन्हा, कौस्तव सिन्हा अहम रोल में है.
बेहद कम समय में हासिल किया मुकाम
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, 'मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक ही बंदा' ने एक नया मुकाम हासिल किया है. फिल्म ग्लोबली नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म को काफी पॉपुलेरिटी मिल रही है. अच्छी वर्ड टू माउथ पब्लिसिटी के कारण भी मनोज बाजपेयी की ये फिल्म एक मील का पत्थर साबित हुई है.' सिर्फ एक बंदा को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है. वहीं, इसे दीपक किंगरानी ने लिखा है. फिल्म का फर्स्ट लुक नौ अक्टूबर 2022 को जारी हुआ था.
MANOJ BAJPAYEE: ‘BANDAA’ ACHIEVES NEW MILESTONES… #Bandaa is scaling dizzy heights of popularity… Strong word of mouth has helped achieved new milestones for this #ManojBajpayee starrer…#SirfEkBandaaKaafiHai is streaming on #Zee5.@BajpayeeManoj @ZEE5India pic.twitter.com/lNMSeNLqB9
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 1, 2023
मनोज बाजपेयी ने आरोपों पर कही थी ये बात
मनोज बाजपेयी एडवोकेट पी.सी.सोलंकी का किरदार निभाया है. अभिनेता का किरदार नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रभावशाली बाबा के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म पर मनोज बाजपेयी ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘यह मामला पहले से ही सार्वजनिक पटल पर है और इस संबंध में फैसला आ चुका है. हमें उन सभी घटनाओं को लेकर ईमानदार रहना होगा जो घटित हुई हैं. हमारी फिल्म में भी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने पीड़िता को कैसे दर्शाया है.’’
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘हम उस लड़की के प्रति बहुत संवेदनशील रहे जिसने बड़े लोगों से लड़ने का साहस जुटाया. पांच साल तक गवाही और सबूत दिए और अपमान और जान के जोखिम के डर के बिना अपना पक्ष रखा. हम न केवल किरदार के प्रति बल्कि उस किरदार की भूमिका निभाने वाली कलाकार के प्रति भी संवेदनशील रहे. फिल्म में पीड़िता का किरदार निभाने वाली कलाकार खुद 15-16 साल की है और उसने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है.'
12:19 AM IST