Dividend Stocks: बाजार बंद होने के बाद FMCG कंपनी ने किया 300% डिविडेंड का ऐलान, मुनाफा 17% बढ़ा
Dividend Stocks: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17% बढ़कर 360 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के बोर्ड ने 300% डिविडेंड का ऐलान किया.
Dividend Stocks: बाजार बंद होने के बाद एफएमसीजी कंपनी मैरिको (Marico) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17% बढ़कर 360 करोड़ रुपये रहा. एक वर्ष पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 307 करोड़ रुपये रहा था. दूसरी तिमाही के नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने 300% डिविडेंड का ऐलान किया.
रेवेन्यू घटा
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 0.8 फीसदी गिरकर 2,476 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 2,496 करोड़ रुपये रहा था. 30 अक्टूबर को बीएसई पर Marico का शेयर 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 534.50 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: ये फूल चमकाएंगे किसानों की किस्मत, खेती के लिए 70% सब्सिडी देगी सरकार
300% डिविडेंड का ऐलान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एफएमसीजी कंपनी मैरिको (Marico Dividend) ने दिवाली से पहले निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू शेयर पर 3 रुपये यानी 300 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2023 तय की गई है. जबकि निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 29 नवंबर 2023 तक किया जाएगा.
Marico शेयर का प्रदर्शन
मैरिका के शेयर (Marico Share Price) का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. 6 महीने में शयेर 7% तक रिटर्न दिया है. इस साल शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. एक महीने में शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया. एक वर्ष में शेयर 1.7 फीसदी बढ़ा है.
04:34 PM IST