माइनिंग सेक्टर की दिग्गज नवरत्न कंपनी का आया रिजल्ट, 1650 करोड़ का कमाया मुनाफा; कंपनी पर जीरो कर्ज
माइनिंग सेक्टर की PSU Company एनएमडीसी ने जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 12 फीसदी उछाल के साथ 1650 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी पर जीरो कर्ज है.
माइनिंग सेक्टर की देश की दिग्गज नवरत्न कंपनी नेशनल मिनरल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट (NMDC Q1 Results) जारी किया है. स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 1650 करोड़ रुपए का रहा. रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 13 फीसदी उछाल के साथ 5395 करोड़ रुपए रहा. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर 114 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
NMDC Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी के EBITDA में 11 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 2276 करोड़ रुपए का रहा. ऐवरेज सेल्स रियलाइजेशन 20 फीसदी की गिरावट के साथ 4850 रुपए प्रति टन रही. एक साल पहले यह 6050 रुपए प्रति टन थी. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स में 13 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 2201 करोड़ रुपए का रहा.
NMDC का EPS 5.63 रुपए रहा
जून तिमाही में कंपनी का EPS यानी अर्निंग पर शेयर 5.63 रुपए का रहा. EBITDA मार्जिन 42 फीसदी का रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 43 फीसदी था. रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 10 फीसदी पर बरकरार रहा. रिटर्न ऑन नेटवर्थ 7 फीसदी का रहा जो एक साल पहले 8 फीसदी था. जून तिमाही में कंपनी ने कुल 107.03 लाख टन प्रोडक्शन किया और इसमें 20 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. सेल्स 109.75 लाख टन का रहा और इसमें 41 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. प्रोडक्शन और सेल्स, ऑल टाइम हाई रहा.
NMDC में LIC, FII, MF का कितना निवेश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
सब्सिडियरीज, ज्वाइंट वेंचर और एसोसिएट्स में कंपनी का कुल निवेश 886.72 करोड़ रुपए है. इस नवरत्न कंपनी में सरकारी हिस्सेदारी 60.79 फीसदी है. LIC की हिस्सेदारी 9.22 फीसदी है. तिमाही आधार पर FII का निवेश 7.33 फीसदी से घटकर 6.99 फीसदी रह गया है. DII की हिस्सेदारी 19.39 फीसदी से घटकर 18 फीसदी पर आ गई है. म्यूचुअल फंड्स ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 5.91 फीसदी से बढ़ाकर 6.70 फीसदी कर दिया है.
NMDC पर है जीरो कर्ज
यह लौह अयस्क यानी Iron Ore की माइनिंग करने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. पिछले दो वित्त वर्षों से लगातार कंपनी ने 40 लाख मिट्रिक टन से ज्यादा आयरन ओर का खनन किया है. कंपनी का प्रजेंस भारत के बाहर ऑस्ट्रेलिया और मोजैंबिक में भी है. कंपनी पर जीरो कर्ज है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:09 PM IST