40% रिटर्न के लिए खरीदें Navratna PSU Stock, 25% करेक्शन के बाद एक्सपर्ट ने दिवाली PICK चुना
Navratna PSU Stocks to BUY: दिवाली पिक के तौर पर एक्सपर्ट ने एक ऐसे स्टॉक को चुना है जिसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. अपने हाई से यह शेयर 25% करेक्ट हो चुका है और नई तेजी के लिए तैयार है.
Navratna PSU Stocks to BUY.
Navratna PSU Stocks to BUY.
Navratna PSU Stocks to BUY: दिवाली से पहले निवेश की तैयारी शुरू हो चुकी है. अगर आप स्टॉक मार्केट में डायरेक्ट निवेश करते हैं तो इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया के तौर पर नवरत्न कंपनी NMDC को चुना है. इस समय यह शेयर 220 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है और अपने हाई से यह करीब 25% करेक्ट हो चुका है. यह आयरन ओर की देश की सबसे बड़ी कंपनी है. इसके अलावा यह डायमंड माइन्स का भी संचालन करती है.
NMDC आयरन ओर की देश की सबसे बड़ी कंपनी
NMDC को नवरत्न का स्टेटस मिला हुआ है और यह देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर है. इस कंपनी की स्थापना साल 1958 में हुई थी. आयरन ओर के अलावा यह मिनरल्स जैसे कॉपर, फॉस्फेट, लाइस्टोन, मैग्नीज, डायमंड और टंगस्टन का भी उत्पादन करती है. छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में इसके 4 आयरन ओर हैं. मध्य प्रदेश में डायमंड माइन्स भी ऑपरेट करती है. 10.5 MW की विंड एनर्जी कैपेसिटी भी है. FY26 तक मैनेजमेंट 50 मिट्रिक टन आयरन ओर प्रोडक्शन का गाइडेंस जारी किया है. FY30 तक इसे 100 मिट्रिक टन पर पहुंचाने की योजना है.
🎇🌟 दिवाली से पहले निवेश की तैयारी : निवेश के लिए शानदार 'DII PICK'
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 24, 2024
मुनाफे के लिए कहां निवेश का मौका?
अंबरीश बलिगा की 'DII PICK'@ambareeshbaliga #DiwaliOnZee pic.twitter.com/v8W3KouQx4
NMDC Share Price Target
एक्सपर्ट ने तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए NMDC के लिए FY26 का EPS यानी हर शेयर पर कमाई का अनुमान 28 रुपए रखा है. ऐसे में टारगेट 308 रुपए का दिया है जो 11 के P/E मल्टीपल पर आधारित है. TTM आधार पर यह शेयर 10.8 के P/E मल्टीपल पर इस समय करीब 220 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वर्तमान स्तर से टारगेट 40% ज्यादा है.
NMDC Share Price History
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
NMDC के शेयर ने 21 मई को 287 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. अभी यह शेयर वहां से करीब 25% टूटकर 220 रुपए की रेंज में है. इस स्टॉक ने 15 मार्च 2024 को 190 रुपए का इस साल का लो बनाया था. सितंबर महीने में स्टॉक ने 205 रुपए का लो बनाया था. अक्टूबर महीने का लो 211 रुपए का है. अगस्त महीने का लो 210 रुपए का है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क काफी प्रोटेक्टेड है और इस शेयर में खरीदारी का अच्छा मौका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:07 AM IST