₹10 से सस्ते स्टॉक ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, सिर्फ 6 महीने में शेयर दे चुका है 110% रिटर्न
Multibagger Stock: VLL दुबई स्थित स्काई 2.0 क्लब में करीब 650 करोड़ रुपये में 60% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने बताया कि अधिग्रहण प्रक्रिया चालू वित्त वर्ष 2023-24 में पूरी की जाएगी.
Multibagger Stock: विकास लाइफकेयर लिमिटेड (VLL) दुबई स्थित स्काई 2.0 क्लब (SKY 2.0 Club) में 7.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 650 करोड़ रुपये) में 60% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. वीएलएल ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि अधिग्रहण प्रक्रिया चालू वित्त वर्ष 2023-24 में पूरी की जाएगी. बता दें कि विकास लाइफकेयर (Vikas Lifecare Share) के स्टॉक ने सिर्फ 6 महीने में निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
SKY 2.0 Club में 60% हिस्सेदारी का अधिग्रहण
कंपनी ने कहा, यह अधिग्रहण विकास लाइफकेयर (Vikas Lifecare) और होल्डिंग कंपनी ब्लू स्काई इवेंट हॉल एफजेड-एलएलसी (दुबई) के बीच शेयर अदला-बदली सौदा है. यह स्काई 2.0 क्लब बिजनेस में 60 फीसदी हिस्सेदारी और वेंचर से संबंधित बिजनेस सेगमेंट में सभी भविष्य के बिजनेस वेंचर्स के अधिग्रहण के लिए किया गया है. उद्यम का एंटरप्राइज वैल्यूशन करीब 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार स्काई 2.0 क्लब (SKY 2.0 Club) पश्चिम एशिया और एशिया का सबसे बड़ा नाइट क्लब है.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: ₹100 से सस्ते स्टॉक देगी 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर, एक साल में 90% से ज्यादा रिटर्न, शेयर पर टूटे निवेशक
स्मार्ट मीटर के मैन्युफैक्चरिंग के लिए बनाया JV
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले, विकास लाइफकेयर ने शेयर बाजार को बड़ा बिजनेस अपडेट दिया था. कंपनी ने कहा था कि उसने 108 करोड़ रुपये के निवेश से स्मार्ट मीटर (Smart Meters) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इंस्टॉल करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर (JV) बनाया है. एक्सचेंज के मुताबिक, कंपनी सब्सिडियरी जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Genesis) ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के साथ हिस्सेदारी में ज्वाइंट वेंचर (JV) आईजीएल जेनेसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का गठन किया है. इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 49:51 के रेश्यो में है.
ज्वाइंट वेंचर कंपनी उत्तर प्रदेश के नोएडा में 108 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से एक स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट इंस्टॉल करेगी. कंपनी ने कहा कि इस प्लांट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी सालाना 10 लाख स्मार्ट मीटर की होगी. इसे 65,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में इंस्टॉल किया जा रहा है. इसके इसी साल जुलाई में शुरू हो जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- ₹55 से सस्ते IT स्टॉक ने दिया Bonus Share का तोहफा, मिलेगा 1 पर 2 मुफ्त शेयर, 6 महीने में दिया 43% रिटर्न
Vikas Lifecare Share Price
विकास लाइफकेयर (Vikas Lifecare Share Price) ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है. 1 महीने में शेयर में 36 फीसदी, 6 महीने में 117 फीसदी और एक साल में 51 फीसदी का उछाल आया. इस साल शेयर में 36 फीसदी की तेजी आई है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का स्तर 6.70 रहा. कंपनी का मार्केट कैप 1,032.54 करोड़ रुपये हैं.
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:44 PM IST