Stock Market Closing Highlights: उतार-चढ़ाव के बाद हल्की कमजोरी के साथ बंद हुए बाजार, नतीजों के पहले IT Stocks में हलचल
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (8 जनवरी) को कमजोर शुरुआत होती हुई दिखी. सेंसेक्स-निफ्टी बहुत ही मामूली बदलाव के साथ लाल और हरे निशान के बीच झूलते नजर आए.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (8 जनवरी) को दिन भर की उतार-चढ़ाव के बाद बाजार निचले स्तरों से संभलकर बंद हुए. निफ्टी 18 अंक गिरकर 23,688 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 50 अंक गिरकर 78,148 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 367 अंक गिरकर 49,835 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर ONGC, ITC, Asian Paint, Dr Reddy, TCS में तेजी दर्ज हुई. इसके इतर, Apollo Hospital, Trent, Ultratech Cement, Shriram Finance, Bajaj Auto में गिरावट आई है.
निफ्टी पर इंफ्रा और FMCG इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. फाइनेंशियल सर्विसेज़ और फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई. जिससे ये इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निफ्टी पर ONGC, ITC, Asian Paint, Dr Reddy, TCS में तेजी दर्ज हुई. इसके इतर, Apollo Hospital, Trent, Ultratech Cement, Shriram Finance, Bajaj Auto में गिरावट आई है. खबरों के चलते Delta Corp +4%, Visaka Industries +12% चढ़े और United Breweries -4%, Paytm -8% गिरकर बंद हुए.
सुबह कमजोर शुरुआत होती हुई दिखी. सेंसेक्स-निफ्टी बहुत ही मामूली बदलाव के साथ लाल और हरे निशान के बीच झूलते नजर आए. लेकिन इसके बाद बाजार जबरदस्त गिरावट लेकर ट्रेड करने लगे. सेंसेक्स 580 अंकों की गिरावट लेकर 78,600 के लेवल पर आ गया था. निफ्टी 170 अंकों की गिरावट के साथ 23,500 के आसपास ट्रेड करता दिखा. बैंक निफ्टी 790 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 49,400 के स्तर पर था. मिडकैप 100 इंडेक्स में 1100 अंकों की गिरावट आई थी और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 400 अंक गिर गया था.
बाजार में क्यों आई गिरावट?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मिड स्मॉलकैप शेयरों ने मूड बिगाड़ा. महंगे वैल्यूएशन की चिंता से तेज बिकवाली आई. रिलायंस और ऑयल & गैस शेयरों की मजबूती से निफ्टी में गिरावट कम रही. GDP के कमजोर अनुमान से बैंकिंग शेयरों में तेज बिकवाली आई. निफ्टी के लिए 23350-23500 मजबूत सपोर्ट, 23700-23800 ऊपरी रेंज रहेगा. बैंक निफ्टी पर 49075-49375 मजबूत सपोर्ट, 50200-50450 ऊपरी रेंज रहेगा. निफ्टी 23500, बैंक निफ्टी 49750 के नीचे बंद हो तो कमजोरी बढ़ेगी.
पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 120 अंक ऊपर 78,319 पर खुला. निफ्टी 39 अंक ऊपर 23,746 पर खुला और बैंक निफ्टी 1 अंक नीचे 50,201 पर खुला था. हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में हल्की तेजी थी, बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में थे.
आज थोड़े कमजोर ग्लोबल ट्रिगर्स थे. कल अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई थी. सुबह गिफ्ट निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 23,768 के आसपास चल रहा था. प्री-ओपनिंग में हल्की तेजी के साथ बाजार के खुलने के संकेत मिल रहे थे. निवेशकों के लिए एक अहम खबर ये है कि F&O में 6 नए शेयर शामिल होंगे. 31 जनवरी से Castrol, Gland Pharma, NBCC, Phoenix Mills, Solar Industries और Torrent Power की एंट्री होगी.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
कल अमेरिका में ब्याज दरें नहीं घटने की आशंका और टेक शेयरों में बिकवाली से बाजार लुढ़के थे. मजबूत शुरुआत के बाद डाओ दिन की ऊंचाई से 400 अंक गंवाकर 180 अंक नीचे बंद तो नैस्डैक 375 अंक टूटा था. इस महीने होने वाली अमेरिकी फेड की बैठक में 95 परसेंट जानकारों को ब्याज दरें घटने की उम्मीद नहीं है. इसके इतर, 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड उछलकर आठ महीने में पहली बार 4.7 परसेंट तक पहुंची है.
कच्चा तेल एक परसेंट चढ़कर करीब 3 महीने की ऊंचाई पर 77 डॉलर के ऊपर निकला है. सोना 15 डॉलर बढ़कर 2665 डॉलर के पास तो चांदी लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 30 डॉलर के ऊपर कायम है.
03:49 PM IST