40 रुपये के Power Stock को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में आया उछाल, एक साल में 290% रिटर्न
Power Stock: मल्टीबैगर पावर कंपनी एवररेन्यू एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Everrenew Energy Private Limited) से 225 मेगावाट विंड एनर्जी का ठेका मिला है.
Suzlon Energy Share Price: रिन्युएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में शुक्रवार (5 जनवरी 204) को 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. मल्टीबैगर पावर कंपनी के शेयर में तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है. कारोबार के दौरान शेयर 3.36% चढ़कर 40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि सुजलॉन एनर्जी का शेयर ने निवेशकों तगड़ा रिटर्न दिया है. 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल हो गया.
225 MW विंड एनर्जी का मिला ठेका
BSE फाइलिंग के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को एवररेन्यू एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Everrenew Energy Private Limited) से 225 मेगावाट विंड एनर्जी का ठेका मिला है. कंपनी के मुताबिक, सुजलॉन तमिलनाडु में त्रिची जिले के वेंगईमंडलम और तूतिकोरिन जिले के ओट्टापिडारम में एवररेन्यू एनर्जी की साइट पर हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HLT) टावर और 75 पवन टरबाइन जनरेटर (WTC) स्थापित करेगा. प्रत्येक की रेटेड क्षमता 3 मेगावाट (MW) है.
ये भी पढ़ें- Milk Subsidy: सरकार का बड़ा फैसला, दूध बेचने पर किसानों 5 रुपये प्रति लीटर मिलेगी सब्सिडी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने एक बयान में कहा कि एवररेन्यू एनर्जी के साथ यह परियोजना भारतीय बाजार के आशाजनक कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (सीएंडआई) सेगमेंट के अनुरूप है. यह समय के साथ राष्ट्रीय लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगी.
Suzlon Energy Share Price History
सुजलॉन एनर्जी का शेयर (Suzlon Energy Share Price) बीते एक साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में अब तक का रिटर्न 290 फीसदी रहा है. पिछले 6 महीने का रिटर्न 130 फीसदी है. BSE पर 5 जनवरी 2024 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 54,135.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Suzlon की बैलेंस सीट अब डेट फ्री है. कंपनी मैनेजमेंट के मुताबिक विंड टरबाइन के मौजूदा पोर्टफोलियो के लिए कस्टमर्स का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. बता दें, विंड एनर्जी के सेक्टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है. कंपनी के पास ग्लोबल स्तर पर 20GW की ऑपरेशनल विंड पावर कैपेसिटी है.
कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में 102.29 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में 56.47 करोड़ था. तिमाही के दौरान 34.99 करोड़ का अप्रत्याशित नुकसान के बावजूद कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1417 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1430 करोड़ रुपये था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 32.6 फीसदी बढ़कर 225 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले यह 169.7 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:04 PM IST