इंट्राडे में करनी है कमाई तो खरीद लें ये 2 शेयर, इस Auto Stock पर SELL की राय
Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 3 Stock Picks दी हैं, जिनमें से एक पर बिकवाली तो दो पर खरीदारी की राय है. ये स्टॉक रेकमेंडेशन कंपनियों के तिमाही अपडेट्स को ध्यान में रखते हुए दिया गया है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में शुक्रवार को मिले-जुले संकेतों के बीच शेयरों पर रेकमेंडेशन भी आ रही है. आज ट्रेडर्स को खबरों के दम पर इंट्राडे में कहां खरीदारी-बिकवाली करनी है, इसपर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 3 Stock Picks दी हैं, जिनमें से एक पर बिकवाली तो दो पर खरीदारी की राय है. ये स्टॉक रेकमेंडेशन कंपनियों के तिमाही अपडेट्स को ध्यान में रखते हुए दिया गया है.
1. हीरो मोटोकॉर्प फ्यूचर्स (SELL)
स्टॉपलॉस (SL): ₹4350
लक्ष्य (TGT): ₹4240, ₹4200, ₹4175
वजह:
दिसंबर महीने के बिक्री आंकड़े कमजोर रहे.
कंपनी की कुल बिक्री 18% घटकर 3.24 लाख यूनिट रही, जबकि बाजार का अनुमान 3.50 लाख यूनिट का था. कमजोर बिक्री के चलते स्टॉक पर दबाव बना रह सकता है.
2. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BUY)
स्टॉपलॉस (SL): ₹51
लक्ष्य (TGT): ₹54, ₹55
वजह:
बैंक ने अपनी तिमाही अपडेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया.
कुल डिपॉजिट: 13.5% बढ़कर ~₹2.79 लाख करोड़ (YoY).
ग्रॉस एडवांसेज: 21.2% बढ़कर ~₹2.29 लाख करोड़ (YoY).
CASA डिपॉजिट: 11.5% बढ़कर ~₹1.23 लाख करोड़ (YoY).
कुल बिजनेस: 16.87% बढ़कर ~₹4.34 लाख करोड़ (YoY).
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक के मजबूत फंडामेंटल्स और बढ़ते बिजनेस वॉल्यूम को देखते हुए खरीदारी का सुझाव दिया गया है. ₹51 के स्टॉपलॉस के साथ टारगेट प्राइस को फॉलो करें.
3. V2 रिटेल (BUY)
स्टॉपलॉस (SL): ₹1630
लक्ष्य (TGT): ₹1670, ₹1685, ₹1700
वजह:
कंपनी का तिमाही प्रदर्शन शानदार रहा.
Q3 स्टैंडअलोन रेवेन्यू: 58% बढ़कर ₹591.03 करोड़ (YoY).
सेम-स्टोर बिक्री वृद्धि (Same Store Sales Growth): 25%.
09:16 AM IST