Brokerage Report: खबरों के दम ब्रोकरेज ने चुने ये 5 शेयर, तगड़े अपसाइ़ड के लिए नोट कर लें टारगेट
बीते हफ्ते बैंक्स ने तीसरी तिमाही के अपडेट्स जारी किए, ग्रोथ और डिपॉजिट्स को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखा. इसके अलावा ऑटो कंपनियों ने दिसंबर महीने के लिए सेल्स के आंकड़े जारी किए तो वहां भी एक्शन दिखा.
Brokerage Report: ब्रोकरेज कंपनियों ने बीते हफ्ते अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी थी. बीते हफ्ते बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में तेजी दिखी. बीते हफ्ते बैंक्स ने तीसरी तिमाही के अपडेट्स जारी किए, ग्रोथ और डिपॉजिट्स को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखा. इसके अलावा ऑटो कंपनियों ने दिसंबर महीने के लिए सेल्स के आंकड़े जारी किए तो वहां भी एक्शन दिखा. तमाम एक्शन और ट्रेंड के बीच फिर तैयार है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट. इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट में बैंकिंग और ऑटो सेक्टर पर फोकस किया गया है. यहां जानें कि ब्रोकरेज कंपनियों ने किन-किन शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
ब्रोकरेज ने चुने ये शेयर
1. Federal Bank
Brokerage - UBS, Nomura, Citi
Target Price - 250, 240, 242
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. ICICI Bank
Brokerage - UBS, Nomura
Target Price - 1575, 1575
3. IndusInd Bank
Brokerage - Citi, CLSA
Target Price - 1378, 1300
4. Ultratech Cement
Brokerage - Citi, Goldman Sachs
Target Price - 12500, 12460
5. MARUTI
Brokerage - Morgan Stanley,Citi
Target Price - 14124, 13700
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:00 AM IST