Brokerage Report: मुनाफे की गारंटी देते हैं ये 5 शेयर! ब्रोकरेज कंपनियां बुलिश, जानें टारगेट प्राइस
Brokerage Report: ब्रोकरेज कंपनियों (Brokerage Report) ने कई शेयरों पर अपनी राय दी है लेकिन इस रिपोर्ट में 5 ऐसे स्टॉक्स को चुना गया है, जहां अच्छा अपसाइड देखने को मिल सकता है.
Brokerage Report: बीता हफ्ता कारोबार के लिहाज से थोड़ा छोटा रहा. सोमवार और शुक्रवार को मार्केट बंद रहे लेकिन 3 दिनों में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस तेजी में भी निवेशकों की कमाई होती रहे और उनका पैसा बनता रहे, इसके लिए ब्रोकरेज रिपोर्ट में एक बार जरूर जान लें. ब्रोकरेज कंपनियों (Brokerage Report) ने कई शेयरों पर अपनी राय दी है लेकिन इस रिपोर्ट में 5 ऐसे स्टॉक्स को चुना गया है, जहां अच्छा अपसाइड देखने को मिल सकता है. बाजार से पैसा कमाना है तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखे जा सकते हैं.
ब्रोकरेज कंपनियों ने चुने ये शेयर
ब्रोकरेज कंपनियों ने कई शेयरों पर अपनी राय दी. इस रिपोर्ट में अलग-अलग सेक्टर से 5 शेयरों को चुना गया है. इसमें HDFC Life, Crompton Greaves, ICICI Bank, Axis Bank और Sona BLW शामिल है. यहां जानें कि इन शेयरों पर ब्रोकरेज कंपनियों ने क्या टारगेट प्राइस दिया है.
यहां देखें वीडियो:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. HDFC Life
Brokerage - Morgan Stanley, Nomura
Target Price - 780, 740
2. Crompton Greaves
Brokerage - CLSA, Morgan Stanley
Target Price - 310, 275
3. ICICI Bank
Brokerage - HSBC, Nomura, Citi
Target Price - 1270, 1225, 1322
4. Axis Bank
Brokerage - HSBC, Nomura
Target Price - 1404, 1250
5. Sona BLW
Brokerage - Nomura, Bernstein
Target Price - 794, 780
09:53 AM IST