Brokerage Report: भरपूर एक्शन के बाद कहां बनेगा मोटा पैसा, ये 5 शेयर कराएंगे दमदार कमाई
शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया. ऐसे में बाजार से पैसा कमाने के लिए ब्रोकरेज कंपनियों के स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुन सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनियों ने 5 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है.
बीते हफ्ते सबसे बड़ा इवेंट रहा देश का बजट. लेकिन बाजार को शायद उतना पसंद नहीं आया क्योंकि बजट के बाद बाजार में लगातार गिरावट छाई रही. लेकिन तिमाही नतीजों के दम पर कुछ-कुछ एक्शन भी देखने को मिला. तो एक्शन भरे बाजार में तगड़ी कमाई के लिए फिर तैयार है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट. बीते हफ्ते वैसे तो शेयर बाजार में गिरावट ही दिखी लेकिन शुक्रवार के आते-आते बाजार में बढ़िया रिकवरी दिख गई थी. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया. ऐसे में बाजार से पैसा कमाने के लिए ब्रोकरेज कंपनियों के स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुन सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनियों ने 5 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है.
1. HDFC Bank
Brokerage - Citi, Jefferies, Goldman Sachs
Target Price - 2020, 1890, 1961
2. Bajaj Finance
Brokerage - Jefferies, Citi, CLSA
Target Price - 7780, 8257, 9200
3. Axis Bank
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Brokerage - Macquarie, Jefferies, Nomura
Target Price - 1420, 1500, 1485
4. Nestle
Brokerage - Citi, CLSA, JP Morgan
Target Price - 2900, 2700, 2700
5. HUL
Brokerage - Jefferies, Citi, Nomura
Target Price - 3130, 3150, 2850
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज कंपनियों द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:00 AM IST