Brokerage Report: उतार-चढ़ाव वाले बाजार में इन स्टॉक्स में बनेगा पैसा! ब्रोकरेज की रडार पर ये 5 शेयर
बीते हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला. बाजार ने कभी अच्छी रिकवरी की तो कभी मुनाफावसूली दिखी. इस बीच भी टॉप 5 स्टॉक्स के साथ तैयार है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट.
Brokerage Report: शेयर बाजार से कमाई करनी है तो ब्रोकरेज कंपनियों की ओर से दिए गए स्टॉक्स को खरीदा जा सकता है. ब्रोकरेज कंपनियों ने अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर दूसरी तिमाही के लिए दमदार नतीजों को पेश करने के बाद खरीदारी के लिए चुना गया है. बीते हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट में जिन 5 शेयरों को लिया गया है, उनमें से 3 स्टॉक टाटा ग्रुप (Tata Group) के हैं. बीते हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला. बाजार ने कभी अच्छी रिकवरी की तो कभी मुनाफावसूली दिखी. इस बीच भी टॉप 5 स्टॉक्स के साथ तैयार है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट.
ब्रोकरेज कंपनियों ने चुने ये शेयर
Mahindra & Mahindra
इस ऑटो स्टॉक पर ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज, नोमुरा और सिटी ने खरीदारी की राय दी है. तीनों ही कंपनियां इस शेयर पर बुलिश हैं. खरीदारी के लिए यहां क्रमशः 3700, 3664, 3520 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
L&T
एल एंड टी पर अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनी बुलिश हैं. इस स्टॉक पर Macquarie, Nomura और Goldman Sachs ने खरीदारी की राय दी है. खरीदारी के लिए 4210, 4100 और 3960 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
Titan
टाटा ग्रुप का दमदार स्टॉक टाइटन पर खरीदारी की राय है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी CLSA, Jefferies और Citi ने खरीदारी की राय दी है. इस शेयर 4221, 3400 और 4110 रुपए के टारगेट प्राइस दिए गए हैं.
Tata Steel
टाटा स्टील पर भी खरीदारी की राय दी गई है. इस पर ब्रोकरेज कंपनी Jefferies, JP Morgan और Morgan Stanley ने खरीदारी की राय दी है और यहां 195, 180 और 175 रुपए के टारगेट प्राइस दिए हैं.
Indian Hotels
आखिर में टाटा ग्रुप का तीसरा स्टॉक इंडियन होटल्स है. इस पर ब्रोकरेज कंपनी Jefferies और Morgan Stanley ने खरीदारी की राय दी है. इस शेयर पर 785 और 759 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज कंपनियों द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:00 AM IST