₹95 का स्टॉक कर सकता है कमाल, 60% से ज्यादा अपसाइड का मिला अग्रेसिव टारगेट
Jtl Industries आयरन एंड स्टील पाइप्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी का है. Q3 का बिजनेस अपडेट्स कमजोर है लेकिन आउटलुक मजबूत है. ब्रोकरेज ने 60% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है और BUY की रेटिंग है.
Jtl Industries Share Price Target 2025.
Jtl Industries Share Price Target 2025.
Jtl Industries आयरन एंड स्टील पाइप्स बनाने वाली एक शानदार स्मॉलकैप कंपनी है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट्स जारी किया है. सेल्स वॉल्यूम का ग्रोथ म्यूटेड है इसमें 3% YoY/5.5% QoQ की गिरावट दर्ज की गई. शेयर पर आज दबाव देखा जा रहा है और यह 95-97 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. हालांकि, गवर्नमेंट और प्राइवेट कैपेक्स में तेजी के कारण आने वाले दिनों में कंपनी का परफॉर्मेंस सुधर सकता है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 60% से ज्यादा का अग्रेसिव टारगेट दिया है.
Q3 का अपडेट कमजोर रहा है
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Jtl Industries ने तीसरी तिमाही के लिए कमजोर बिजनेस अपडेट्स जारी किया है. हालांकि, Q3 के लिए EBITDA 4000 रुपए प्रति टन पर पहुंचने की उम्मीद है. FY25 के 9 महीने के प्रदर्शन की बात करें तो रिकॉर्ड सेल्स रिपोर्ट की गई. सेल्स में तेजी का बड़ा कारण Nabha Steel का वॉल्यूम है. Q2 में कंपनी ने इसका अधिग्रहण किया था. फर्स्ट फेज का ऑपरेशन शुरू हो गया है जिसका असर वॉल्यूम पर देका जा रहा है. ब्रोकरेज ने EPS यानी हर शेयर पर कमाई का अनुमान घटाया गया है लेकिन BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है.
कैपेसिटी का तेजी से हो रहा विस्तार
Jtl Industries ने अपनी कैपेसिटी का तेजी से विस्तार किया है. FY20 में इसकी कैपेसिटी 2 लाख टन सालाना से बढ़कर FY23 में यह 5.86 लाख टन पर पहुंच गई. FY25 में कैपेसिटी को 10 लाख टन सालाना और FY28 तक 20 लाख टन कैपेसिटी पर पहुंचाने की योजना है. FY19-24 के बीच कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 44.7% CAGR और वॉल्यूम ग्रोथ 42.6% CAGR से बढ़ा है. FY24–27 के बीच वॉल्यूम ग्रोथ 29% CAGR रहने की उम्मदी है. कंपनी डेट फ्री है और 130+ एकड़ का लैंड बैंक है.
Jtl Industries Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने 155 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 60% से ज्यादा है. फरवरी 2024 में स्टॉक ने 138 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका लाइफ हाई भी है. मार्च 2024 में शेयर ने 83 रुपए का लो बनाया था और अभी 95-97 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में रिस्क काफी प्रोटेक्टेड नजर आ रहा है. FII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के आधार पर 5.60% है जो एक साल पहले 2.35% थी. वहीं DII की हिस्सेदारी 1.64% है जो सितंबर 2023 में 1.07% थी. LIC MF के पास 1.54% हिस्सेदारी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:02 PM IST