ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुए ये Power Stock, लगा 5% का अपर सर्किट, सालभर में 234% दिया रिटर्न
Waaree Renewables Share: WRTL ने जिंदल रिन्यूएबल्स (Jindal Renewables) की विशेष इकाई (SPV) सनब्रीज रिन्यूएबल्स नाइन प्राइवेट लिमिटेड से 2 GW सोलर प्रोजेक्ट का अब तक का सबसे बड़ा ठेका मिलने की घोषणा की.
Waaree Renewables Share: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (WRTL) ने जिंदल रिन्यूएबल्स (Jindal Renewables) की विशेष इकाई (SPV) सनब्रीज रिन्यूएबल्स नाइन प्राइवेट लिमिटेड से 2 GW सोलर प्रोजेक्ट का अब तक का सबसे बड़ा ठेका मिलने की घोषणा की. कंपनी बयान के अनुसार, यह प्रोजेक्ट राजस्थान के बीकानेर में क्रियान्वित की जाएगी जिसमें ऊर्जा दक्षता बढ़ाने तथा उत्पादन को अधिकतम करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों व टिकाऊ समाधानों का इस्तेमाल किया जाएगा. मंगलवार (31 दिसंबर) को शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा. BSE पर शेयर 5 फीसदी बढ़कर 1342.85 रुपये पर पहुंच गया.
2 GW सोलर ईपीसी का ऑर्डर
बयान के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree enrgies) की सब्सिडियरी कंपनी डब्ल्यूआरटीएल ने जिंदल रिन्यूएबल्स की विशेष इकाई (SPV) सनब्रीज रिन्यूएबल्स नाइन प्राइवेट लिमिटेड से 2 गीगावाट सौर परियोजना के लिए अपना सबसे बड़ा इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (EPC) ठेका हासिल किया है.
ये भी पढ़ें- New Year Picks 2025: नए साल में तगड़ा रिटर्न देंगे ये 4 Stocks, खरीदें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जिंदल रिन्यूएबल्स (Jindal Renewables) के अध्यक्ष भारत सक्सेना ने कहा, कम उत्सर्जन वाले इस्पात उत्पादन के लिए वारी के साथ साझेदारी केवल शुरुआत महज है. जैसे-जैसे हम अक्षय ऊर्जा समाधानों को अपनाने में आगे बढ़ेंगे ऐसे कई और कदम उठाए जाएंगे. डब्ल्यूआरटीएल के निदेशक वीरेन सी दोशी ने कहा, हम इस ऐतिहासिक दो गीगावाट सौर ईपीसी परियोजना पर जिंदल रिन्यूएबल्स के साथ सहयोग कर खुश हैं.
Waaree Renewables Share: 234% रिटर्न
पावर जेनरेशन कंपनी के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को 234 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जबकि इस साल शेयर में अब तक 202 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 1224 फीसदी और 3 वर्ष में 2066 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन के लिए खरीदें 5 स्टॉक्स, 40% तक मिल सकता है रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:27 PM IST