Maharatna PSU Stock: 6 महीने में पैसा डबल, 7 साल हाई पर पहुंचा स्टॉक; 30 नवंबर को मिल सकती है खुशखबरी
Maharatna PSU Stock: BHEL का शेयर आज 7 साल के हाई पर बंद हुआ. पांच कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. 30 नवंबर को DAC की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि इस कंपनी को भी बड़ा ऑर्डर मिल सकता है.
Maharatna PSU Stock: इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का शेयर 165 रुपए (BHEL Share Price) पर बंद हुआ. इस हफ्ते इस स्टॉक में कई कारणों से एक्शन दिखा और यह 7 साल के हाई पर पहुंच गया. 30 नवंबर यानी गुरुवार को डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल (DAC) की अहम बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि भारतीय सेना को दूसरा स्वदेशी एयरक्रॉफ्ट कैरियर मिल सकता है. इस ऑर्डर के कारण BHEL को डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट ऑर्डर का लाभ मिल सकता है.
DAC की बैठक से मिल सकती है खुशखबरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को DAC की अहम बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में दूसरे स्वदेशी एयरक्रॉफ्ट कैरियर का ऑर्डर दिया जा सकता है. यह ऑर्डर कोचिन शिपयार्ड को मिलेगा जो करीब 25000 करोड़ रुपए का हो सकता है. कोचिन शिपयार्ड के अलावा BHEL, BEL यानी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियां भी इस ऑर्डर का डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट पार्ट हो सकती हैं.
BHEL को डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला 2957 करोड़ का ऑर्डर
BHEL का शेयर आज 5.8 फीसदी की तेजी के साथ 165 रुपए पर बंद हुआ. आज की तेजी का सबसे बड़ा कारण ये हा कि मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने 28 नवंबर को इस महारत्न कंपनी के साथ 2957 का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. इस डील के तहत कंपनी भारतीय नौसेना के लिए16 अपग्रेडेड सुपर रैपिड गन माउंट और उसके उपकरन बनाएगी.
🔸डिफेंस शेयरों से जुड़ी बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2023
🔸कल DAC यानि रक्षा मंत्रालय की अहम बैठक
🔸भारतीय नौसेना को मिलेगा एयरक्राफ्ट कैरियर शिप
🔸कुल ₹25000 करोड़ की ऑर्डर वैल्यू संभव @AnuveshRath #DAC #IndianNavy #Meeting pic.twitter.com/oT6cCkttbN
दुनिया की सबसे बड़ी न्यूक्लियर ऑपरेटर से करार
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने फ्रांस की कंपनी Electricité de France S.A के साथ MOU भी किया है. यह फ्रांस की स्टेट ओन्ड कंपनी है जो दुनिया की सबसे बड़ी न्यूक्लियर ऑपरेटर भी है. यह करार जैतपुरा न्यूक्लियर पावर प्लांट प्रोजेक्ट (6x1650 MWe) में लोकल कंटेंट को बढ़ाने को लेकर है.
BHEL Share Price History
ये तमाम फैक्टर्स BHEL के लिए पॉजिटिव रोल प्ले कर रहे हैं. यही वजह है कि पांच कारोबारी सत्रों से लगातार इस शेयर में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में 140 रुपए का शेयर 165 रुपए पर पहुंच गया. यह तेजी करीब 18% की है. इस समय यह शेयर 7 साल के हाई पर है. एक हफ्ते में इस शेयर में 17 फीसदी, एक महीने में 40 फीसदी, तीन महीने में 44 फीसदी, छह महीने में 101 फीसदी, इस साल अब तक 110 फीसदी और एक साल में 103 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल में इस स्टॉक ने 5 गुना रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:29 PM IST