Maharatna Company से मिला ऑर्डर, शुक्रवार को इस Metal Stock पर रखें नजर
Maharatna Company ओएनजीसी ने Maharashtra Seamless को 674 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है. शुक्रवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं.
Metal Stock: महारत्न कंपनी ONGC से मेटल कंपनी Maharashtra Seamless को बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में महाराष्ट्र सीमलेस ने कहा कि उसे ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन से 674 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. बुधवार को यह शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 897 रुपए पर बंद हुआ. शुक्रवार को जब बाजार खुलेगा तो इस स्टॉक पर नजर रखें.
Maharashtra Seamless Order Details
BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, Maharashtra Seamless को ओएनजीसी से 674 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर सीमलेस पाइप्स के लिए मिला है. अगले 44 हफ्तों के भीतर इस ऑर्डर को धीरे-धीरे पूरा करना है. 26 जनवरी 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1563 करोड़ रुपए का था. उसके बाद कंपनी को पहला ऑर्डर मिला है. कंपनी को जनवरी के महीने में ही 116 करोड़ रुपए का ऑर्डर Indian Oil से मिला था.
Maharashtra Seamless Share Price History
Maharashtra Seamless के शेयर पर पिछले कुछ समय से दबाव है. यह शेयर 897 रुपए के स्तर पर है. 30 जनवरी को इस शेयर ने 1099 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 11 अप्रैल 2023 को इस शेयर ने 375 रुपए का 52 वीक लो बनाया था. एक हफ्ते में शेयर में 2.7 फीसदी, एक महीने में 3.8 फीसदी, तीन महीने में 5.4 फीसदी और इस साल अब तक सवा दो फीसदी की गिरावट आई है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:58 PM IST