ऑर्डर के दम पर मल्टीबैगर Power Stock में लगा 5% का अपर सर्किट, 1 साल में दिया 387% का दमदार रिटर्न
Power Stocks: KPI Green Energy की सब्सिडियरी को KPIG Energia Private Ltd को 1.5 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है.
Power Stocks: पावर जेनरेशन कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयर में आज (16 फरवरी) को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर मिलने की वजह से आई है. KPI Green Energy की सब्सिडियरी को KPIG Energia Private Ltd को 1.5 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. KPI Green Energy, केपी ग्रुप (KP Group) की सोलर और हाइब्रिड पावर जेनरेशन कंपनी है. मल्टीबैगर पावर स्टॉक (Power Stock) के एक साल का रिटर्न 387% है.
KPI Green Energy Q3 Results
केपीआई ग्रीन एनर्जी के दिसंबर तिमाही के नतीजे बुधवार को जारी हुए. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में KPI Green Energy का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 47% बढ़कर 50.60 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 34.45 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू दोगुना होकर 331.32 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 179.66 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 140% तक रिटर्न देने वाली फार्मा कंपनी पर आई बड़ी खबर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
KPI Green Energy bags Order
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, KPI Green Energy की सब्सिडियरी केपीआई एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड (KPIG Energia Private Limited) को 1.5 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में पूरा किया जाना है. इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में सब्सिडियरी को एथर इंडस्ट्रीज से 15 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला था. वहीं, जनवरी में सब्सिडियरी को Skywin Paper Industries Private Ltd से 5 MW और Shree Varudi Paper Mill LLP से 5.60 MW का ऑर्डर मिला था.
KPI Green Energy Share Price
मल्टीबैगर पावर स्टॉक केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy Share Price) ने शेयरधारकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. एक साल में स्टॉक 387 फीसदी उछला है. स्टॉक 1 महीने में 56%, 3 महीने में 93% और 6 महीने में 156% चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,611.83 और लो 260 है. KPI Green Energy का मार्केट कैप 8,916.70 करोड़ रुपये है. आज (16 फरवरी) को स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1470.15 के स्तर पर बंद हुआ.
04:18 PM IST