रिजल्ट से पहले रॉकेट हुआ यह IT Stock, कंपनी 12000 करोड़ रुपए के ऑर्डर के लिए सप्लायर चुनी गई
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर Mastek का नाम यूके मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के 1.2 बिलियन पाउंड के डिजिटल एंड IT प्रोफेशनल सर्विस प्रेमवर्क में सप्लायर के रूप में आया है. इस खबर के आने के बाद शेयर 20 फीसदी तक उछल गया.
डिजिटल एंड क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन कंसल्टिंग कंपनी Mastek लिमिटेड आज चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी करने वाली है. उससे पहले शेयर में तूफानी तेजी है और इंट्राडे में 20 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसका नाम यूके मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की तरफ से 1.2 बिलियन पाउंड यानी करीब 12000 करोड़ रुपए के डिजिटल एंड आईटी प्रोफेशनल सर्विस फ्रेमवर्क (DIPS Framework) में आया है. इस खबर के आने के बाद शेयर रॉकेट हो गया और यह 3100 रुपए तक पहुंच गया.
डिजिटल इंजीनियरिंग की दिग्गज कंपनी
Mastek लिमिटेड ग्लोबली एक ट्रस्टेट डिजिटल इंजीनियरिंग एंड क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन सर्विस प्रोवाइडर है. UK मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की तरफ से 1.2 बिलियन पाउंड के डिजिटल एंड IT प्रोफेशनल सर्विस फ्रेमवर्क (DIPS Framework) में इसका नाम आया है. इस कंपनी को टेक एश्योरेंस, डेटा, इनोवेशन, टेक आर्किटेक्चर, नॉलेज एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट, सॉल्यूशन जैसी सर्विसेज एंड सप्लाई देनी है. डिप्स फ्रेमवर्क के लिए अगले 4 सालों का बजट 1.2 बिलियन पाउंड होगा.
Mastek के लिए बड़े बाजार का रास्ता खुल गया
Mastek के डिजिटल इनेबलमेंट प्रमुख डीन रिचर्डसन ने कहा कि UK मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की तरफ से सप्लायर चुना जाना कंपनी के लिए बड़ी संभावना है. हम उनकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं. 2017 से मस्टेक एक ट्रस्टेड सप्लायर रहा है. कंपनी का फोकस स्ट्रैटिजी, डिजिटल एंड क्लाउड एप्लीकेशन, आर्किटेक्चर, सिक्योरिटी जैसे एरिया पर हैं. DIPS Framework के सप्लायर लिस्ट में शामिल होने से कंपनी के सामने बड़े बाजार का रास्त खुल गया है.
Mastek का आने वाला है रिजल्ट
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Mastek की तरफ से आज वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. दोपहर में यह शेयर इंट्राडे में 20 फीसदी की तेजी के साथ 3100 रुपए तक पहुंच गया था. 16 फरवरी को इसने 3147 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 15 अप्रैल को यह शेयर 2531 रुपए के स्तर पर था.
05:36 PM IST