10 दिन में करनी है कमाई तो खरीद लें ये 3 Stocks, कल रखें नजर और जानें टारगेट
Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में अगले 10 दिन में कमाई के लिहाज से ब्रोकरेज ने 3 शेयरों में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार अपने सर्वोच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है. गुरुवार को पहली बार सेंसेक्स 80 हजार के पार क्लोजिंग दिया है. बाजार का टेक्निकल सेट-अप, मोमेंटम और ट्रेंड पॉजिटिव है. हालांकि, ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग कभी भी हो सकता है. अगले 10 दिन के लिहाज से HDFC सिक्योरिटीज ने इन 3 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. जानें टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Irb Infra Share Price Target
Irb Infra का शेयर 68 रुपए पर है. 65-67 रुपए की रेंज में खरीदारी करें. 63.8 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 72 रुपए का टारगेट दिया गया है. शेयर में तेजी के साथ वॉल्यूम सपोर्ट दिख रहा है. टेक्निकल चार्ट पर अपसाइड बाउंस दिख रहा है. इस स्टॉक ने 7 जून को 78 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. दो दिनों से लगातार शेयर में तेजी है और वॉल्यूम ग्रोथ जबरदस्त है. एक हफ्ते में शेयर ने 4.4 फीसदी और दो हफ्ते में 3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Mastek Share Price Target
सॉफ्टवेयर स्टॉक Mastek 2877 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 2832-2740 रुपए की रेंज में खरीदना और ADD करना है. उसके नीचे आने पर 2699 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करते हुए 3031 रुपए का टारगेट दिया गया है. शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट मिला है. 16 फरवरी को स्टॉक ने 3147 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. एक हफ्ते में 6.4 फीसदी और दो हफ्ते में 7.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
SAVITA OIL Share Price Target
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
हालिया लिस्टेड कंपनी SAVITA OIL का शेयर 627 रुपए पर है. 621-602 रुपए की रेंज में खरीदना और ADD करना है. उसके नीचे 595 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 656 रुपए के टारगेट को चेस करना है. गुरुवार को स्टॉक ने इंट्राडे में 633 का लाइफ हाई बनाया. एक हफ्ते में शेयर में 14.4 फीसदी और दो हफ्ते में 16.7 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:43 PM IST