IRCTC Dividend: निवेशकों को मिलेगा अंतरिम डिविडेंड! 8 नवंबर को बोर्ड बैठक, जानें रिकॉर्ड डेट समेत जरूरी डीटेल्स
IRCTC Dividend Interim Dividend Record Date: कंपनी अपने निवेशकों को कितना अंतरिम डिविडेंड देगी, इसका अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन तिमाही नतीजों के ऐलान के दौरान कंपनी अंतरिम डिविडेंड की भी जानकारी देगी.
IRCTC Dividend Interim Dividend Record Date: भारतीय रेल की सब्सिडियरी कंपनी IRCTC, 8 नवंबर 2023 को बोर्ड बैठक करने वाली है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. इस बोर्ड बैठक में कंपनी दूसरी तिमाही के नतीजे (IRCTC Q2 Results) जारी करेगी. इस दौरान कंपनी डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है. हालांकि कंपनी अपने निवेशकों को कितना अंतरिम डिविडेंड देगी, इसका अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन तिमाही नतीजों के ऐलान के दौरान कंपनी अंतरिम डिविडेंड की भी जानकारी देगी.
IRCTC Dividend: क्या है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने ऐलान किया है कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 नवंब र रहेगी. रिकॉर्ड डेट डिविडेंड के मामले में काफी अहम होती है, क्योंकि डिविडेंड का फायदा चाहिए, तो रिकॉर्ड डेट से पहले पोर्टफोलियो में उस कंपनी का शेयर होना बहुत जरूरी है. कंपनी की बैलेंस शीट में जिन निवेशकों के नाम 17 नवंबर तक होंगे, उन्हें इस अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
8 नवंबर को जारी होगी डिविडेंड!
कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है, इसलिए कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने फाइलिंग के दौरान बताया कि 8 नवंबर को बोर्ड की बैठक होनी है और इसी बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड का फैसला लिया जाएगा.
IRCTC Dividend की हिस्ट्री
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
रेलवे पीएसयू कंपनी पहले भी अपने निवेशकों को खुश कर चुकी है. कंपनी ने 18 अगस्त को अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का फायदा दिया था. इस दौरान कंपनी ने 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर या 100 फीसदी डिविडेंड का फायदा दिया था. इसके अलावा कंपनी ने फरवरी 2023 में 3.5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड दिया था.
12:19 PM IST