Dividend Stocks: बाजार बंद होने के बाद इस ऑटो कंपनी का आया Q4 रिजल्ट, दिया 3700% का बंपर डिविडेंड
Dividend Stocks: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किाय है. प्रॉफिट में 48.5 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी ने 3700 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Eicher Motors Q4 Results: बाजार बंद होने के बाद कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स ने चौथी तिमाही का रिजल्ट (Eicher Motors Q4 Results) जारी किया है. कंपनी के प्रॉफिट में 48.5 फीसदी का बड़ा उछाल आया है. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 3700 फीसदी के बंपर डिविडेंड (Eicher Motors Dividend Announcements) का ऐलान किया है. रिजल्ट से पहले आज इस स्टॉक पर दबाव दिखा और यह 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 3405 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Eicher Motors Q4 Results
Q4 में आयशर मोटर्स का मुनाफा सालाना आधार पर 48. 5 फीसदी के उछाल के साथ 905.6 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 19.1 फीसदी उछाल के साथ 3804.3 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 23.3 फीसदी उछाल के साथ 933.6 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 80 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार दर्ज किया गया और यह 24.5 फीसदी रहा.
कंपनी ने 37 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, आयशर मोटर्स ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 3700 फीसदी यानी प्रति शेयर 37 रुपए के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM की बैठक में बोर्ड के इस फैसले पर मुहर लगेगा. उसके 30 दिनों के भीतर निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
FY2023 में कंपनी ने दूसरा डिविडेंड जारी किया
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने यह दूसरा डिविडेंड जारी किया है. अगस्त 2022 में कंपनी ने प्रति शेयर 2100 फीसदी यानी 21 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था. अब 37 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. इस तरह वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने कुल 58 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:01 PM IST