रोजाना 4 लाख गोल्ड जूलरी की हो रही Hallmarking, अब तक 40 करोड़ जूलरी की हॉलमार्किंग
Hallmarking का काम तेजी से चल रहा है. रोजाना 4 लाख गोल्ड जूलरी की हॉलमार्किंग हो रही है. अब तक 40 करोड़ से अधिक जूलरी की हॉलमार्किंग की जा चुकी है.
Gold jewellery hallmarking.
Gold jewellery hallmarking.
सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश में अब तक 40 करोड़ से अधिक सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग की जा चुकी है. इसी के साथ प्रतिदिन 4 लाख से अधिक सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग की जा रही है. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा 5 नवंबर से शुरू किए गए चौथे चरण में अनिवार्य हॉलमार्किंग के तहत 18 अतिरिक्त जिलों में हॉलमार्किंग केंद्र स्थापित किए गए हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, अनिवार्य हॉलमार्किंग के चौथे चरण में जिलों की कुल संख्या अब 361 हो गई है.
1.94 लाख रजिस्टर्ड ज्वैलर्स
अनिवार्य हॉलमार्किंग की शुरुआत के बाद से रजिस्टर्ड आभूषण विक्रेताओं की संख्या 34,647 से बढ़कर 1,94,039 हो गई है, जो पांच गुणा से अधिक की शानदार वृद्धि को दर्शाती है. मंत्रालय ने जानकारी दी कि परख और हॉलमार्किंग केंद्रों (AHC) की संख्या 945 से बढ़कर 1,622 हो गई है. हॉलमार्किंग HUID (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान) के साथ की जाती है, जिससे बाजार में उपभोक्ताओं के लिए अधिक विश्वास और पारदर्शिता सुनिश्चित होती है.
हॉलमार्किंग को 23 जून 2021 को लागू किया गया था
BIS ने पहले अनिवार्य हॉलमार्किंग के पहले चरण को लागू किया था, जिसे 23 जून, 2021 को लॉन्च किया गया था. इस चरण में 256 जिले शामिल थे जबकि दूसरा चरण 4 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ, जिसमें 32 जिले और जोड़े गए. इसके बाद तीसरा चरण आया जिसे 6 सितंबर, 2023 से लागू किया गया और इसमें 55 नए जिले शामिल थे.
रोजाना 4 लाख जूलरी की हॉलमार्किंग हो रही है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंत्रालय ने कहा, "यह एक बड़ी उपलब्धि है कि भारत सरकार के सक्रिय उपाय से प्रतिदिन 4 लाख से अधिक सोने की वस्तुओं को एक HUID नंबर के साथ हॉलमार्क किया जा रहा है."BIS के आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन में HUID नंबर युक्त हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की पहचान की जा सकती है. ऐप में आभूषणों की प्रमाणिकता सत्यापित किए जाने की सुविधा मिलती है.
HUID से हर तरह की जानकारी मिल सकती है
अगर उपभोक्ता के पास सोने की वस्तु का HUID है, जिससे वह ऐप पर सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है. ऐप पर सोने के आभूषण से जुड़ी जानकारियां जैसे जौहरी का रजिस्ट्रेशन नंबर, AHC डिटेल (AHC मान्यता संख्या और पता, वस्तु का प्रकार जैसे अंगूठी, हार, सिक्के, आदि), हॉलमार्किंग की तिथि और धातु की शुद्धता (सोना, चांदी, आदि) पाई जा सकती हैं. मंत्रालय के अनुसार, BIS केयर ऐप उपभोक्ताओं को उत्पाद की गुणवत्ता, BIS गुणवत्ता चिह्नों के दुरुपयोग और भ्रामक विज्ञापनों के बारे में शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी देता है.
12:39 PM IST