Gold Hallmarking का बढ़ेगा दायरा, अनिवार्य हॉलमार्किंग पर नए सेंटरों के लिए सरकार ने बुलाई बैठक
Gold Hallmarking: अनिवार्य हॉलमार्किंग में जल्द 56 नए सेंटर शामिल होंगे. यानी कि अनिवार्य हॉलमार्किंग सेंटर के लिए देश के 56 और जिलों को जोड़ा जाएगा. अभी इसके लिए मौजूदा समय में 288 जगहों पर अनिवार्यता है.
Gold Hallmarking: गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम लागू होने के बाद से इस दिशा में BIS (Bureau of Indian Standards) लगातार काम कर रहा है. अब सरकार भी इसका दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है. जल्द ही इसके लिए नए सेंटरों को दायरे में लाया जा सकता है. अनिवार्य हॉलमार्किंग में जल्द 56 नए सेंटर शामिल होंगे. यानी कि अनिवार्य हॉलमार्किंग सेंटर के लिए देश के 56 और जिलों को जोड़ा जाएगा. अभी इसके लिए मौजूदा समय में 288 जगहों पर अनिवार्यता है.
सरकार ने बुलाई बैठक
इस संबंध में फैसले पर पहुंचने के लिए सरकार ने गुरुवार को Consultation बैठक बुलाई है, जिसमें सभी ज्वेलर्स, एसोसिएशन, BIS समेत Stakeholders शामिल होंगे. कल की बैठक के बाद इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. जानकारी है कि इस बैठक में बुलियन हॉलमार्किंग पर भी चर्चा होगी.
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने 1 अप्रैल, 2023 से हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों के लिए छह अंक के ‘अल्फान्यूमेरिक’ एचयूआईडी को अनिवार्य कर रहा है. आज से सिर्फ 6 डिजिट Alphanumeric Hallmarking ही मान्य होंगे. बिना इसके सोना और गहना नहीं बिकेगा. 4 डिजिट वाली हॉलमार्किंग (Hallmarking) पूरी तरह बंद होगी. सरकार ने गोल्ड हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) को अनिवार्य बनाने के लिए करीब डेढ़ साल पहले कवायद शुरू की थी.
TRENDING NOW
Video देखें:
12:58 PM IST