Gold खरीदने का गोल्डन चांस, सोने पर मिल रही बड़ी छूट, ज्वेलरी पर भी बंपर ऑफर लेकर आए ज्वेलर्स
Gold Price: इस साल का त्योहारी सीज़न सबसे अच्छा होने की उम्मीद है. इस बार 35% तक सेल बढ़ने की उम्मीद है. ज्वेलर्स कई तरह के ऑफर के साथ तैयार हैं.
अगर आप इस दशहरे-दीवाली या वेडिंग सीजन में सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस त्योहार के दौरान सोना खरीदने का बेहतरीन मौका मिलेगा. ज्वेलर्स इस बार आपको बम्पर ऑफर दे रहे हैं. फेस्टिव सीजन में सोना महंगा होगा या सस्ता, क्या तैयारी है, जानिए.
All India Gems Jewellery (Domestic) Council के डायरेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि इस साल का त्योहारी सीज़न सबसे अच्छा होने की उम्मीद है. इस बार 35% तक सेल बढ़ने की उम्मीद है. ज्वेलर्स कई तरह के ऑफर के साथ तैयार हैं. 3 महीने से ऑर्डर और डिजाइन पर काम जारी है.
क्या बढ़ेंगी कीमतें?
फेस्टिव सीजन में सोने की कीमतें क्या बढ़ेंगी? इसपर जैन ने कहा कि सोने की कीमत अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती है, लेकिन त्योहार के दौरान कीमत रेंज में रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि खरीदारी के लिए सबसे अच्छा समय है. जब सोने का दाम बढ़ता है तो एक्सचेंज भी बढ़ जाता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
हॉलमार्किंग पर उन्होंने कहा कि लोग पुराने गोल्ड के बदले नए डिजाइन और हॉलमार्क सोना ले रहे हैं. हॉलमार्किंग पर इंडस्ट्री सरकार के साथ है. प्रेजेंटेशन भेजा है कि Hallmarking में तारीख का ऑप्शन हटाया जाए साथ ही और सेंटर बढ़ाए जाने की जरूरत भी है.
क्या चल रहे हैं सोने के दाम?
अगर IBJA के रेट को देखें तो बुधवार को 999 प्योरिटी का गोल्ड 57,800 रुपये प्रति दस ग्राम, 995 गोल्ड 57,628 रुपये, 916 गोल्ड 53,000, 750 गोल्ड 43,395, 585 गोल्ड 33,848 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:36 PM IST