अपने पेट्रोल मोटरसाइकिलों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलेगी Domino's, किया इस कंपनी के साथ बड़ा सौदा
Domino's Pizza E-bike partnership: डोमिनोज पिज्जा ने Revolt Motors के साथ एक पार्टनरशिप कर रही है. जिसमें कंपनी अपने मौजूदा से चलने वाले पेट्रोल मोटर साइकिलों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने का फैसला किया है.
Domino's कुछ समय से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर Revolt Bikes का इस्तेमाल डिलिवरी के लिए करता आ रहा है. (Source: Reuters)
Domino's कुछ समय से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर Revolt Bikes का इस्तेमाल डिलिवरी के लिए करता आ रहा है. (Source: Reuters)
Domino's Pizza E-bike partnership: डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) ने अपने डिलिवरी पार्टनर्स के लिए मौजूद पेट्रोल मोटर साइकिलों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने का फैसला किया है. इसके लिए Domino's ने रत्तनइंडिया (RattanIndia) की सहायक ई-व्हीकल निर्माता कंपनी रिवोल्ट मोटर्स (Revold Motors) के साथ हाथ मिलाया है.
Domino's ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस पार्टनरशिप के तहत Domino's, फिलहाल Revolt की RV300 बाइक मॉडल की सारी इलेक्ट्रिक बाइक खरीद लेगा. इसके अलावा अपने फ्लीट को बढ़ाने के लिए Domino's रिवोल्ट की कस्टमाइज बाइक को भी खरीद सकता है.
काफी समय से चल रहा था पायलट प्रोजेक्ट
कंपनी ने बताया कि Domino's कुछ समय से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रिवोल्ट बाइक्स (Revolt Bikes) का इस्तेमाल डिलिवरी के लिए करता आ रहा है और इसके सफल परीक्षण के बाद ही अब इस पार्टनरशिप को हरी झंडी मिली है.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
रत्तनइंडिया एंटरप्राइजेज (RattanIndia Enterprises) के बिजनेस चेयरमैन अंजलि रतन (Anjali Rattan) ने कहा कि इस पार्टनरशिप में Domino's के साथ हाथ मिलाकर Revolt को बड़ी खुशी हुई है. इससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि Domino's को भी अपने खर्चे बचाने में मदद मिलेगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
बाइक्स को जुबिलेंट के लिए किया जाएगा कस्टमाइज
रिवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) ने कहा कि इन बाइक्स को Domino's Pizza का संचालन करने वाले जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) के लिए विशेष रूप से कस्टमाइज किया जाएगा. जुबिलेंट देश में सबसे बड़े डिलिवरी फ्लीट को ऑपरेट करता है और इस पार्टनरशिप से पता चलता है कि वह क्लीन, पॉल्यूशन फ्री डिलिवरी ऑप्शन के लिए भी तैयार है.
फ्यूचर हैं इलेक्ट्रिक बाइक्स
कंपनी ने कहा कि Revolt का मानना है कि इस पार्टनरशिप से आने वाले वर्षों में बड़े पैमाने पर डिलिवरी बाइक बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स की मांग बढ़ेगी.
कंपनी ने कहा कि ये इलेक्ट्रिक बाइक्स (Electric Bikes) सिर्फ इको-फ्रेंडली ही नहीं होती हैं, बल्कि कम प्रोडक्शन कॉस्ट और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहनों के कारण इकोनॉमिक भी होते हैं.
08:04 PM IST