Pizza प्रेमियों के लिए खुशखबरी; इंडिया में भी मिलेगा Papa John’s के पिज्जा, 49 देशों में है कंपनी का कारोबार
Papa John’s अमेरिकी कंपनी है. यह अमेरिका की चौथी सबसे बड़ी पिज्जा चेन है. कंपनी का कारोबार 49 से भी ज्यादा देशों में है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी के पिज्जा की पॉपुलरिटी किस तरह है.
पिज्जा खाने के शौकीन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. भारत में जल्द ही फेमस पिज्जा चेन कंपनी पापा जॉन्स के भी पिज्जा मिलेंगे. बढ़ते पिज्जा बिजनेस को देखते हुए अमेरिकी कंपनी एक बार फिर भारत में एंट्री को तैयार है. इससे डॉमिनॉज और पिज्जा हट जैसी कंपनियों के लिए कंपीटिशन बढ़ेगा. जानकारी के मुताबिक पापा जॉन्स का पहला रेस्टोरेंट दक्षिण भारत में खुलेगा. कंपनी ने बताया कि अगले साल यानी 2024 में बेंगलुरु में पहला रेस्टोरेंट खुलेगा. इसके लिए कंपनी PJP इनवेस्टमेंट के साथ करार भी कर लिया है.
दुनियाभर में फेमस है पापा जॉन्स के पिज्जा
Papa John’s अमेरिकी कंपनी है. यह अमेरिका की चौथी सबसे बड़ी पिज्जा चेन है. कंपनी का कारोबार 49 से भी ज्यादा देशों में है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी के पिज्जा की पॉपुलरिटी किस तरह है. दुनियाभर में इसके 5,395 आउटलेट्स हैं. बता दें कि भारत में पापा जॉन्स दूसरी बार एंट्री करेगी. इससे पहले अमेरिकी कंपनी ने साल 2006 में नोएडा में पहला आउटलेट खुला था. तब देश के 11 शहरों में 66 स्टोर्स थे. लेकिन करीब 11 साल बाद 2017 में आउटलेट्स बंद कर दिए.
देश में 650 आउटलेट्स खोलने का प्लान
अमेरिकी पिज्जा चेन की देश में एंट्री से पिज्जा मार्केट में कंपीटिशन बढ़ेगा. क्योंकि अलगे 10 साल में कंपनी 650 आउटलेट्स खुलेंगे. कंपनी ने इसके लिए PJP इन्वेस्टमेंट के साथ भी करार किया है. PJP इन्वेस्टमेंट UAE, सऊदी अरब और जॉर्डन में 100 से ज्यादा पापा जॉन्स के रेस्टोरेंट्स ऑपरेट करता है.
भारत में और खुलेंगे पिज्जा स्टोर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पापा जॉन्स की एंट्री के साथ ही भारत में कंपीटिशन बढ़ेगा. क्योंकि इसके साथ अन्य पिज्जा चेन कंपनियां भी नए स्टोर्स खोलने जा रही हैं. इसमें डॉमिनोज (Dominos) अगले 3 से 5 साल में 1300 नए स्टोर्स खोलेगी. मौजूदा समय में कंपनी के 387 शहरों में 1760 स्टॉर्स हैं. इसी तरह पिज्जा हट देव्यानी इंटरनेशनल (Pizza Hut Devyani International) भी 700 स्टोर्स और पिज्जा हट सफायर फूड्स (Pizza Hut- Sapphire Foods) 274 स्टोर्स खोलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:08 PM IST