केएफसी-पिज्जा हट चलाने वाली Sapphire Foods का IPO 9 नवंबर को खुलेगा, इस तारीख तक लगा सकेंगे पैसा
Sapphire Foods IPO: कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 17,569,941 इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी.
बाजार सूत्रों के मुताबिक आईपीओ (IPO) से 1500-2000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
बाजार सूत्रों के मुताबिक आईपीओ (IPO) से 1500-2000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
Sapphire Foods IPO: केएफसी और पिज्जा हट रेस्टोरेंट चलाने वाली सैफायर फूड्स (Sapphire Foods) इंडिया लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 9 नवंबर को खुलेगा. कंपनी के मुताबिर, तीन दिन तक चलने वाला आईपीओ 11 नवंबर को बंद होगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में होगा. इसके तहत कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 17,569,941 इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी.
आईपीओ से 1500-2000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद
खबर के मुताबिक, बाजार सूत्रों के मुताबिक आईपीओ (IPO) से 1500-2000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. सैफायर फूड्स को समारा कैपिटल, गोल्डमैन सैश, सीएक्स पार्टनर्स और एडलवाइस जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन हासिल है. सैफायर फूड्स के 31 मार्च 2021 तक भारत और मालदीव में 204 केएफसी रेस्टोरेंट और भारत, श्रीलंका और मालदीव में 231 पिज्जा हट रेस्टोरेंट थे.
22 नवंबर को लिस्ट कराना चाहती है कंपनी
कंपनी इसे 22 नवंबर को लिस्ट कराना चाहती है. कंपनी को वित्त वर्ष 2021 के लिए एक साल पहले के ₹1,340.41 करोड़ की तुलना में ₹1,019.62 करोड़ का ऑपरेशनल रेवेन्यू हासिल हुई है. इस दौरान कंपनी का नेट लॉस पिछले साल के 159.25 करोड़ रुपये के मुकाबले 99.89 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की कुल उधारी 75.66 करोड़ रुपये रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
महामारी से ऑपरेशन पर असर
कंपनी का कहना है कि महामारी का उसके ऑपरेशन पर काफी प्रभाव पड़ा है और भविष्य में उसके कारोबार, संचालन के रिजल्ट्स, वित्तीय स्थिति, नकदी प्रवाह को प्रभावित करना जारी रख सकता है. मार्केट में पिछले कुछ महीनों से ढेरों कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आई हैं. निवेशकों के लिए फिलहाल पैसे लगाने का शानदार मौका है.
07:08 PM IST