Stock Market Update: ये खबरें तय करेंगी बाजार का मूड, कोई भी ट्रेड लेने से पहले जान लें पूरा अपडेट
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है. भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी अब हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. अगर आप आज बाजार से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आपको उन खबरों के बारे में जान लेना चाहिए, जो पूरे दिन बाजार पर अपना असर दिखाएंगी.
Stock Market Update: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है. भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी अब हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. अगर आप आज बाजार से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आपको उन खबरों के बारे में जान लेना चाहिए, जो पूरे दिन बाजार पर अपना असर दिखाएंगी.
ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल
16 जनवरी से RBI VRR ऑक्शन शुरू करेगी. 50000 करोड़ के VRR ऑक्शन से शुरुआत करेगी. VRR यानी variable rate repo ऑक्शन के जरिए बेंको मे लिक्विडिटी लाएगी. रोज 10-10:30 बजे के बीच ऑक्शन किया जाएगा.
GAIL (INDIA)
SEFE Marketing & Trading Singapore के साथ सेटलमेंट करार किया.
करार के तहत SEFE लगभग 2422करोड़ का भुगतान करेगी.
कंपनी भुगतान के बाग लंदन कोर्ट से Arbitration proceedings को वापस लेगी.
दिसंबर २०२3 में GAIL ने SEFE के खिलाफ 15००० करोड़ का केस किया था.
सेफे के LNG कार्गो के शिपमेंट को संसपेड करने के मामले मे Gail ने SEFE में केस किया था.
Jio Financial Services (Reports)
पहले डेट सेल पर लेंडर्स से साथ बातचीत
Financial strategy mein ek महत्वपू्र्ण कदम
Happiest Minds Technologies Ltd
Coca-Cola Beverages Vietnam के साथ करार किया
इनोवेटिव GenAI कन्वर्सेशनल इंटरफेरेंस डिप्लॉय करेगी
कंपनी Coca Cola Beverages में Microsoft Azure Open AI स्टैक का इस्तेमाल करेगी
Nazara Technologies
20 जनवरी को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Man Industries
18 जनवरी को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
prefrential basis पर जुटाने पर विचार
Swiggy Ltd
Swiggy sports पर अपडेट आया.
MCA ने Swiggy Sports Pvt के गठन को मंजूरी दी
सब्सिडियरी के तौर पर गठन को मंजूरी
सब्सिडियरी के तहत कंपनी , sports team ownership, इवेंट आर्गेनाइजेशन ,ब्राडकास्टिंग and स्पॉन्सरशिप से जुड़ी काम काज करेगी.
Azad Engineering Ltd
GE Vernova Int के साथ लंबी अवधि का सप्लाई करार.
6 साल की अवधि के लिए 960 Cr का ऑर्डर मिल है, जो अभी पहला फेज है.
एडवांस्ड गैस टर्बाइन इंजन के लिए एयरफॉइल्स (Airfoils) सप्लाई करेगी
PENINSULA LAND
महाराष्ट्र गहुंजे पुणे में रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया.
7 एकड़ में प्रोजक्ट लॉन्च किया, कंपनी 2 फेज में प्रोजेक्ट को डेवलप करेगी.
कंपनी दो फेसेस में प्रोजेक्ट डेवेलोप करेगी.
पहली फेज में 68 प्लॉट्स डेवेलोप की जाएगी, और दसरे फेज में 57 प्लॉट्स डेवेलोप की जाएगी.
दोनों फेज की बुकिंग 18 जनवरी से शुरू होगी.
Hitachi Energy India Ltd
18 जनवरी को फंड जुटाने पर विचार करेगी.
इक्विटी, QIP, या दूसरा माध्यम से जोताई जाएगी पूंजी.
NITCO LTD
Hindustan Associates से 50 Cr का ऑर्डर मिला.
पुरे आर्डर का 4cr company Q4 तक ख़तम करेगी.
बाकी के 46cr, FY26 में ख़तम करेगी.
यस कंपनी के रिस्ट्रक्चरिंग के बाद टाइल डीलर के साथ पहला करार होगा.
OK PLAY INDIA LTD.
20 जनवरी को बोर्ड की बैठक होगी.
NCDs, वारंट, प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगी.
प्रमोटर्स ने इन कंपनियों पर लगाया दांव
Kirloskar Oil Engines
Franklin Templeton MF ने 2.56 Lk शेयर खरीदें
हिस्सा 4.95% से बढ़कर 5.12% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 13 जनवरी को सौदा
Navin Fluorine International Limited
Goldman Sachs Asset Management ने 1.82 Lk शेयर खरीदे (0.366%)
हिस्सा 4.677% से बढ़कर 5.043% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 13 जनवरी को सौदा
Apollo Pipes (Need to check)
अरुण अग्रवाल का नाम शेयरहोल्डिंग में दिखा.
Q3 में 1.14% हिस्सेदारी के साथ नजर आए.
अभी उनकी 79.2 करोड़ रुपए है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साहिल गुप्ता का नाम भी शेयरहोल्डिंग में दिखा
Q3 में 1.14% हिस्सेदारी के साथ प्रदर्शित
नेटवर्थ 273 Cr
बेच दें ये शेयर
One Mobikwik Systems Ltd
Sell
QUANT MUTUAL FUND SMALL CAP FUND ESCMESCO ने 6.5lks shares (0.83%) 513.57/share पर बेच दिया.
SSPL SECURITIES PRIVATE LIMITED ने 4 lakh shares (0.51%) 497.16/share पर बेच दिया.
Total Sell Size:53cr
Nureca Limited
COPTHALL MAURITIUS INVESTMENT LIMITED ने 1.16 lakh shares (1.15%) at 401.94/share पर खरीद लिया, जिसकी टोटल कीमत 47 करोड़ रुपए है.
75 गुना सब्सक्राइब हुआ ये आईपीओ
Laxmi Dental- IPO Closed (Final Update)
QIB: 110X
NII: 147.69X
Retail: 75.1x
Total: 114x
Stallion India Fluorochemicals
IPO to Open today (Period: 16-20 Jan)
Price Band 85-90,
Lot Size: 165 Shares,
Issue Size: 199.45 Cr,
Fresh Issue: 160.73 Cr
OFS: 38.72 Cr
09:42 AM IST